Monday, May 29, 2023
-->
instagram-founder-and-co-founder-resigns-from-facebook

फेसबुक को झटका! WhatsApp के बाद Instagram के फाउंडर ने छोड़ा साथ

  • Updated on 9/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं। पहला झटका लगा फर्जी खबर को लेकर कार्रवाई का। फिर झटका लगा डाटा चोरी को लेकर आए मामले में। इसके बाद कंपनी का साथ देने वाले व्हॉट्सएप के फाउंडर ने फेसबुक का साथ छोड़ दिया।

अब कंपनी एक बार फिर सकते में आ गई है। अब इंस्टाग्राम के फाउंडर और को- फाउंडर ने फेसबुक से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस्तीफे के पीछे कारण है कि फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के फाउंडिंग मेंबर केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के रिश्ते फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से अच्छे नहीं हैं।

1 अक्टूबर से Nokia 5.1 Plus की बिक्री होगी शुरू, जानें कीमत

इनके बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है। इसी पर्सनल मनमुटाव के चलते उन्होंने फेसबुक से रिश्ता पूरी तरह से तोड़ लिया है। दोनों फाउंडर और को-फाउंडर ने अपने इस्तीफे की बात इंस्टाग्राम पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर दी। वहीं उनके इस्तीफे के बाद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी जवाब दिया और कहा कि वे दोनों गजब के प्रोडक्ट लीडर हैं और उनकी रचनात्मकता इंस्टाग्राम में झलकती है। उनके साथ पिछले 6 साल से काम करके मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और यह यात्रा आनंददायी रही।

एंड्रॉयड ने किए 10 साल पूरे, इस फोन से बदल गई सबकी दुनिया

अपना इस्तीफा देते हुए केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने कहा था कि हम फिर से अपनी क्रिएटिविटी को परखने के लिए कुछ समय का ऑफ ले रहे हैं। नए चीजों को बनाने में यह जरूरी है कि हम जानें कि हमें किस चीज से प्रेरणा मिल रही है।

बता दें कि फेसबुक की आय का एक बड़ा कारण इंस्टाग्राम भी है। हालांकि कुछ समय पहले फेसबुक ने इंस्टाग्राम की सफलता का क्रेडिट ले लिया था। इसी के बाद फाउंडर और को-फाउंडर ने फेसबुक से किनारा कर लिया। इससे पहले फेसबुक को व्हॉट्सएप के फाउंडर भी छोड़ चुके हैं। एक साल में फेसबुक ने ये कई बड़े अधिकारी खो दिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.