Saturday, Sep 23, 2023
-->
iphone 15 series launched in india, know the features of modals

iphone 15 Series: भारत में लॉन्च हुआ iphone 15, यहां जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

  • Updated on 9/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फाइनली आज यानी 13 सितंबर को ग्राहकों की पसंदीदा iphone 15 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दियाहै। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं। जिसमें iphone 15, 15 plus, 15 pro, और 15 pro max शामिल है। इन फोन्स की प्री-बुकिंग भी 15 सिंतबर से शुरू होने जा रही है और इसकी सेल 22 सितंबर से की जाएगी। इससे पहले जानते हैं इसकी कीमत से लेकर इसकी खासियत। 


इतनी ही 15 सीरीज के मॉडल्स की कीमत
बता दें कि, iphone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर रखी गई है, जो इंडियन रुपए के हिसाब से 79, 900 रुपये हो सकती है। वहीं, 15 plus को 899 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 89,000 रुपये, 15 pro को 999 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 1,34,900 रुपये और 15 pro max (256GB) को 1,199 डॉलर है। जो भारतीय रुपये के हिसाब से 1, 59, 900 रुपये हो सकती है। हालांकि, ये आधिकारिक जानकारी नहीं है। 

यहां जाने 15सीरीज के फीचर्स 
वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो, इस बार 15 सीरीज के बेस मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का पोट्रैट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक्शन बटन के साथ A17 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। प्रो मॉडल्स ब्लैक, सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध हैं। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.