Wednesday, Dec 06, 2023
-->
know-features-of-mobile-connecting-1-tb-pendrive

मोबाइल में करने वाला 1TB का पेनड्राइव हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) शुरू हो गया है। ये 1टीबी का यूएसबी फ्लैश ड्राइव सैंडिस्क ने जारी किया है। इने पेन ड्राइव भी कह सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा USB C फ्लैश ड्राइव है जिसमें 1TB मेमोरी दी गई है।

अब कॉल करने के लिए करें केवल फिंगर टच, नहीं पड़ेगी मोबाइल या हेडफोन की जरूरत

  • यह प्रोटोटाइप है और इसका टाइप USB-C है।
  • इसका फायदा ये है कि अब USB Type C वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं और आप इसे सीधे मोबाइल में लगा सकते हैं।
  • इसके लिए किसी ओटीजी कनेक्टर की जरूरत भी नहीं होगी।
  • हालांकि इससे पहल किंग्सटन ने भी 2TB का डेटा ट्रैवलर अल्टिमेट जीटी लॉन्च किया था। 
  • हालांकि यह आम पेन ड्राइव था जिसे सीधे USB Type C वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।
  • सैंडिस्क का यह सबसे छोटा और ज्यादा मेमोरी वाला फ्लैश ड्राइव प्रोटोटाइप है इसलिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
  • अभी यह साफ नहीं है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी।
  • कीमत के बारे में अगर हम अंदाजा लगाएं तो 1TB USB-C SSD की कीमत $350 (लगभग 22286 रुपये) हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.