Friday, Jun 02, 2023
-->
moto-e5-plus-moto-x4-price-in-india-reduced

Festive Season पर बड़ा धमाका, मोटोरोला ने दो Smartphones की कीमत में की भारी कटौती

  • Updated on 10/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहां एक तरफ फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न कंपनी त्योहारों को देखते हुए लोगों को लुभाने के लिए बहुत से तरीके अपना रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो मोटोरोला आपको अच्छे ऑफर देने के लिए तैयार है।

जी हां, अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए मोटोरोला ने अपने दो स्मार्टफोन्स Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में भारी कटौती की है। सिर्फ इतना ही नहीं, कीमत में कटौती करने के साथ-साथ कंपनी द्वारा ग्राहकों को कैशबैक ऑफर देने की भी घोषणा की गई है।

BSNL ने जारी किया Jio से भी सस्ता प्लान, इतने रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग

ये है नई कीमत
जहां एक तरफ अब आपको Moto E5 Plus 11,999 रुपये की जगह सिर्फ 10,999 रुपये में मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ Moto X4(3GB RAM) वेरिएंट को खरीदने के लिए अब आपको 15,999 की जगह 13,999 की कीमत चुकानी पड़ेगी।

अगर आप Moto X4(4GB RAM) वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको 17,999 रुपये की जगह सिर्फ 15,999 रुपये ही खर्च करने होंगे। मोटोरोला की तरफ से भी दोनों ही हैंडसेट्स पर दिए जा रहे इन ऑफर्स की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये ऑफर सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए है या फिर हमेशा के लिए है।

OnePlus 6T की खूबियां बनाएगी इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग, जल्द होगा लॉन्च

ये हैं फीचर्स
Moto E5 Plus इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में आपको 1.4GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

वहीं अगर हम बात करें Moto X4 की तो इसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 5.2-इंच FULL HD डिस्प्ले है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल बैक कैमरा है और साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.