Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Motorola Edge 40 Neo launched in india, know the price

लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर है फोन

  • Updated on 9/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोटोरोला ने आज यानी 21 सितंबर को भारत में Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है जो IP68 की रेटिंग के साथ आता है। यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर बिर्की के लिए मौजूद होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ।


बता दें कि, इस फोन की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसकी जानकारी एक ट्वीटर यूजर ने शेयर की है। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 6.55 इंच की FHD+ pOLED HDR10+ 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। साथ ही इसमें  5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। मोटोरोला ने फोन में 50MP का OIS कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। वहीं,  फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। 

इसके अलावा स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है। इस स्मार्टफोन को आप 3 कलर ऑप्शन के साथ ले सकते हैं। इसमें  ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूदिंग सी कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 7 सितंबर से शाम 7 बजे से शुरू होगी। इसकी खासियत की बात करें तो, पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। दमदार साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर सेटअप है। मोटो के नए 5G फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है।
 


 

comments

.
.
.
.
.