Wednesday, Oct 04, 2023
-->
New series of iPhone 12 will be launched today ANJSNT

आज लॉन्च होगी आईफोन की नई सीरीज iPhone 12! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Updated on 10/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में भी ऐप्पल (Apple) को लेकर काफी क्रेज है। कुछ लोग तो इस ब्रैंड को लेकर  इतना क्रेजी हैं कि ऐप्पल का आईपैड, घड़ी, मोबाइल सब कुछ एप्पल का रखथे हैं। ऐसे में आज हम उन्हीं फैंस के लिए एक ऐसी खबर लेकर आ गए हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐप्पल हर साल आईफोन की एक नई सीरीज लॉन्च करता है। इस बार कंपनी आईफोन 12 (I phone 12) को लॉन्च करने जा रही है। आज रात एक स्पेशल इवेंट के दौरान कंपनी अपने सबसे छोटे आईफोनiPhone 12 mini से भी पर्दा उठा सकती है।

अपने स्मार्टफोन से तुरंत हटाएं ये 17 ऐप्स, डेटा चोरी को लेकर गूगल ने किया बैन

लॉन्च होंगे 4 मॉडल
ऐप्पल आईफोन 12 के चार मॉडल लॉन्च करेगी। जिसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max हैं। इस सभी में सबसे खास ये होगा कि इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देगा Paytm का मेड इन इंडिया Mini App Store, ऐसे होगा फायदा...

ये होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो iPhone 12 mini की कीमत भारतीय रुपये के मुताबिक 51000 रुपए होगी। वहीं  iPhone 12 Pro की कीमत करीब 73,000 रुपये हो सकती है। वहींiPhone 12 Pro Max  की कीमत 80,000 रूपए रखी जा सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Apple ने भारत में किया Online Store शुरु, ऐसे कर सकते हैं खरीदारी

एप्पल का पहला 5G फोन
इस वक्त मार्केट में कई 5G फोन मौजूद हैं लेकिन आईफोन का ये पहला 5G फोन होगा जो लॉन्च होगा। कंपनी केविश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार सभी चार आईफोन में 5G होगा। 

 

comments

.
.
.
.
.