Tuesday, Dec 05, 2023
-->
noisefit force smartwatch with rugged design

Noise ने लॉन्च किया कॉलिंग वाली Rugged smart watch, धूम मचा देंगें इसके फीचर्स

  • Updated on 1/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Noice अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टवॉट लेकर आ गया है। कंपनी ने रग्ड स्मार्टवॉच NoiseFit Force लॉन्च किया है। 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टवॉच की बीक्री शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच के फीचर्स धूम मचाने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है इस स्मार्टवॉच की खासियत...

NoiseFit Force rugged smartwatch launched in India: Check price, features

कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NoiseFit Force रग्ड स्मार्टवॉच की कीमत  2,499 रुपये रखी है। कंपनी ने इस रग्ड स्मार्टवॉच के तीन कलर निकाले हैं। जेट ब्लैक, टील ग्रीन और मिस्टी ग्रे में यह स्मार्टवॉच उपलब्ध है।

NoiseFit Force Smartwatch Launched in India | Beebom

Specifiacation
-ब्लूटूथ कॉलिंग है
-स्टेप काउंटर दिया गया है
-गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी जैसी सुविधा भी है
-1.32 इंच की डिस्प्ले है
-यह स्मार्टवॉच शॉक रेसिस्टेंट है
-हेल्थ फीचर्स भी हैं जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर 
-रनिंग, साइकलिं और ट्रैकिंग जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड हैं

बैटरी की बात करें तो कंपनी दो दिनों के बैकअप का दावा कर रही है। वहीं खास बात बता दें कि इस स्मार्टवॉच  के जरिए आप अपने फोन का कैमरा भी ऑपरेट कर सकते हैं और म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं। 

comments

.
.
.
.
.