Friday, Jun 09, 2023
-->
prebooking starts of airtel xstream fiber in 25 cities djsgnt

Airtel Xstream Fiber की प्री बुकिंग शुरू, इन 25 शहरों को मिलेगा लाभ

  • Updated on 6/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-चीन तनाव के बीच एयरटेल ने अपनी एक्स स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए देश भर के 25 नए शहरों में प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की मानें तो इनमें से कुछ शहरों में 30 अप्रैल से 1 मई के बीच सर्विस उपलब्ध करवाने वाली थी। लेकिन वह लॉकडाउन के कारण टल गया।

दशकों बाद चीन के साथ हुई हिंसक झड़पें, जानिए क्या है खास वजह? 

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ‘launching soon’ टैग के साथ उन शहरों के नाम दिए हैं, जहां यह सर्विस शुरू होने वाली है। कंपनी के मुताबिक इन शहरों में शुरू होने वाली है सर्विस:-

अजमेर
अलिगढ़स भिलवाड़ा
बीकानेर
बूंदी
धर्मशाला
गाजीपुर
गोरखपुर
होसुर
जगधारी
झांसी
जोधपुर
काकिनाड़ा
कोल्हापुर
कोटा
मथुरा
मिर्जपुर
मुजफ्फरनगर
रोहतक
शाहजहांपुर
शिमला
थंजावुर
तिरुपति
उदयपुर
यमुनानगर

कंपनी ने बताया कि उपर्युक्त 25 शहरों के जो लोग भी एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन को प्री बुक करेंगे उन्हें फ्री राउटर और इंस्टॉलेशन का फायदा होगा। कंपनी ने बताया कि पैन इंडिया की तर्ज पर इन 25 शहरों के लोगों के लिए भी बेसिक, एंटरटेनमेंट, प्रीमियम और प्लान ऑफ कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.