Wednesday, May 31, 2023
-->
samsung galaxy fold launch in india know about features and price

इन खास फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Fold, जानिए कीमत

  • Updated on 10/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सैमसंग (Samsung) ने आज भारत में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते अमेरिका में पेश किया था। भारतीय बाजार (Indian Market) में इसकी कीमत 1,64,999 रुपए रखी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन (Smartphone) की प्री-बुकिंग भारत (India) में 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 20 अक्टूबर से इस स्मार्टफोन की डिलीवरी की जाएगी।

Samsung Galaxy Fold smartphone

लॉन्च हुआ Android 10 का Go एडिशन, एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स में भी मिलेगी फास्ट स्पीड

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड इससे पहले 26 अप्रैल में लॉन्च होने वाला था, लेकिन फोन के डिस्प्ले में तकनीकी खामी के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। अब कंपनी ने इस खामी को दूर करते हुए इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो फोल्डेबल तकनीक के साथ उपलब्ध है। इस फोन के साथ कार्बन फाइबर केस, वायरलेस Galaxy Buds और फास्ट चार्जर दिया जा रहा है। 

क्या हैं फीचर

 डिस्पले 
बता दें कि इस फोन की कीमत की तरह इसके फीचर भी काफी हाई हैं। यह फोन एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें दो डिस्पले दी गई हैं। इसमें एक डिस्पले 7.3 इंच का तो वहीं दूसरा डिस्पले 4.6 इंच का है। यह डिस्पले HD+ सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 840x1960 है।

रैम
यह फोन दमदार 12 GB की रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें 512 GB का स्टोरेज दिया गया है। इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। देखा जाए तो यह स्टोरेज किसी के लिए भी काफी है।

कैमरा
बता दें कि इस फोन में 6 कैमरा सैंसर दिए गए हैं। इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें प्राईमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। जो वाइंड-एंगल लेंस और ड्यूल अपर्चर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही इसमें 10 मेगा पिक्सल का फ्रट कैमरा है

 

comments

.
.
.
.
.