नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। उन्होंने अपने फोन में पहली बार डुअल सिम की सुविधा दी है। लेकिन एप्पल का इवेंट खत्म हुआ और उनके फोन के बारे में हो रही चर्चा भी खत्म। जब तक फोन लॉन्च नहीं किए जाते तब तक सभी कंपनियों के आने वाले फोन की जानकारी लीक होती है और सोशल मीडिया पर जमकर फोन के बारे में चर्चा होती है।
लेकिन फोन के लॉन्च होते ही उसकी चर्चा केवल एक या दो दिन होती है और फिर बंद हो जाती है। लोग एक फोन के लॉन्च होते ही उससे हटकर फिर दूसरे आने वाले फोन की चर्चा करने लगते हैं। एप्पल इवेंट खत्म होते ही अब सोशल मीडिया पर सैमसंग इवेंट की चर्चा होने लगी है। सैमसंग अपने इवेंट के लिए लोगों को निमंत्रण भी भेज रहा है। सैमसंग 11 अक्टूबर को गैलेक्सी इवेंट आयोजित कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा है A Galaxy Event और साथ ही 4X भी लिखा है।
Let the fun times begin, this October 11, 2018. pic.twitter.com/8zzWYAgiWB — Samsung Mobile (@SamsungMobile) September 14, 2018
Let the fun times begin, this October 11, 2018. pic.twitter.com/8zzWYAgiWB
कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में Galaxy A सीरीज लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी के ट्वीट में 4X इस तरह हाईलाईट किया गया है कि जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में खासतौर पर 4X ऑप्टिकल जूम दिया जाएगा। लेकिन ये भी हो सकता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में चार कैमरा दे सकती है जिनमें 4X ऑप्टिकल जूम होगा।
कंपनी के नए टीजर से ज्यादा अंदाजा लग रहा है कि इस इवेंट में लॉन्च होने वाले फोन की खासियत उसका कैमरा ही होगा। हालांकि कंपनी ने अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है लेकिन उनके ट्वीट से ही लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। 4X ऑप्टिकल जूम इसलिए खास है क्योंकि अभी तक किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में 4X ऑप्टिकल जूम नहीं दिया गया। सैमसंग ने भी अभी तक केवल 2X ऑप्टिकल जूम वाले ही स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
iPhone पर आएगा iOS 12, ऐसे पा सकते हैं रिलीज से पहले
वहां सैमसंग कुछ समय पहले ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। कुछ समय पहले सैमसंग ने Galaxy S9 और Note 9 लॉन्च किए। इस साल कंपनी अपने इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोन लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि जो Galaxy A सीरीज का स्मार्टफोन कंपनी अपने इवेंट में लॉन्च करेगी उसमें तीन रियर कैमरे हो सकते हैं और इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर होने की भी संभावना है।
कुछ समय पहले सैमसंग के सीईओ ने कहा था कि वो जल्द ही मिड रेंज के स्मार्टफोन बाजार में उतारेंगे। उनका कहना था कि हो सकता है चार कैमरे वाले फोन इस रेंज में उतारे जाएं। अब अंदाजा है कि इस इवेंट में लॉन्च होने वाले फोन की कीमत मिड रेंज की ही रखी जाएगी।
दुनिया के सबसे फास्ट फोन साबित हुए नए iPhones, रैम का भी हुआ खुलासा
बता दें कि सैमसंग से पहले 9 अक्टूबर को गूगल का इवेंट है। इस इवेंट में गूगल अपने स्मार्टफोन्स Pixel 3 और Pixel 3 XL लॉन्च करेगा। सभी दिग्गज कंपनियों के स्मार्टफोन एक साथ लॉन्च होने पर ये देखना अहम होगा की फोन के फीचर्स और कीमत में कितना फर्क है और ग्राहक किस कंपनी की तरफ जाते हैं।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...