Thursday, Jun 01, 2023
-->
samsung-release-triple-rear-camera-phone-know-its-features

सैमसंग ने लॉन्च किया 3 कैमरे वाला फोन, जानें कीमत और फीचर्स

  • Updated on 9/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ समय से इस बात की चर्चा की जा रही थी कि सैमसंग बाजार में तीन कैमरे वाला फोन ला सकता है। हालांकि इस फोन को थोड़े समय बाद आने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कंपनी ने इंतजार खत्म करते हुए इस फोन को लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को कंपनी ने गैलेक्सी ए 7 लॉन्च किया है जिसमें उन्होंने तीन रियर कैमरा दिए हैं। ये फोन कंपनी ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है। 

Navodayatimes

इस फोन को खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए निकाला गया है। इसमें पीछे तीन कैमरों का सेटअप दिया है। इसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर के साथ एफ/1.7 अपर्चर में है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर में है। तीसरे कैमरे की बात करें तो वो 5 मेगापिक्सल फिक्सड फोकस डेप्थ सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर में है।

जल्द Whatsapp बैन करने वाली है भारत सरकार, जानें कारण

इसके अलावा फोन में जबरदस्त सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड के साथ है। इसका सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल का सेल्फी फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर के साथ एफ/2.0 अपर्चर में है। 

Navodayatimes

फीचर

  • इसमें 6 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है।
  • ये 1080x2280 पिक्सल के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेशो में है।
  • ये फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
  • इस फोन की स्टोरेज मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
  • इसमें 3300 एमएएच बैटरी है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कुछ खास फीचर भी दिए गए हैं।
  • ये फोन चार रंग- नीले, काले, गोल्ड और पिंक में उपलब्ध है।
  • इसमें 2.2GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर है।
  • ये एंड्रॉयड 8.0 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
  • फोन की खास बात ये है कि फोन कंपनी केवल 30 हजार रुपए में दे रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.