Friday, Mar 24, 2023
-->

छोटे व्यापारी भी खुद ऐसे बना सकते हैं अपनी वेबसाइट

  • Updated on 1/5/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में एक 'माइ बिजनस वेबसाइट' इनिशटिव के तहत  'primer ऐप' लॉन्च किया हैं जिसके चलते छोटे कारोबारी और व्यापारियों को अधिक लाभ हो सकता हैं। दरअसल इस ऐप के तहत आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ही अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। 

WB की सबसे लंबी सड़क अब उपलब्ध कराएगी WiFi की सुविधा

गूगल ने भारत को व्यापार के नए स्तर तक पहुंचाने के लिए 'Digital Unlocked' और 'My Business Website' से दो नए प्रस्ताव को भारत के व्यापारियों के सामने रखा हैं। ताकि  इंटरनेट की मदद से वो अपना बिजनेस को एक नई ऊंचियों तक आसानी से पहुंचा सकें। 

इन कार्यक्रम का प्रारंभ करते वक्त सुंदर पिचाई का कहना था कि कंपनी भारत के लिए एक स्पेशल प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही हैं। जिनका बाद में विश्व स्तर पर विस्तार किया जा सकता हैं। साथ ही वह कहते हैं कि जिस समय वह भारत जैसे देश के बारे में किसी समाधान सोचते हैं तो वह पुरी दुनिया के लिए समाधान होता हैं। इससे हमें प्रेरणा मिली कि हम यहां अपनी एक टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां गुजारें ताकि यह तय किया जा सके कि हमारे उत्पाद हर किसी के लिए उपयोगी हों।’

22,000 रुपये तक की छूट पर मिल रहा हैं I phone 6 खरीदने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया की डिजिटल अनलॉक्ड एक ट्रेनिंग प्रोगाम है, जिसका लक्ष्य भारत के छोटे और मध्यम उपक्रम चलाने वालों की डिजिटल स्किल्स को निखारना हैं। ताकि वो अपना कारोबार ऑनलाइन बड़ा सकें। इस कार्यक्रम के लिए गूगल ने उघोग संठन फिक्की और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस के साथ साझेदारी की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.