Saturday, Sep 23, 2023
-->
sony playstation showcase 2023

Sony ला रहा कई मजेदार गेम्स, Spider-Man 2 से लेकर Ghostrunner 2 देखें पूरी लिस्ट

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी अपने प्लेयर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बोहतर बनाने के लिए कई सारे गेम्स लेकर आ गया है। हाल ही में सोनी ने अपना एक बड़ा इवेंट Sony PlayStation Showcase 2023 किया जहां कंपनी ने अपने ब्रांड न्यू गेम्स के साथ और भी कई नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है। 

Spider-Man 2 से लेकर Ghostrunner 2 देखें पूरी लिस्ट
कंपनी ने इन बड़े अनाउंसमेंट के साथ गेम्स के बारे में सारी डिटेल्स दी है। बता दें कि सोनी ने 9 बड़े गेम्स की घोषणा की है, जिसे इस साल के अंत का लॉन्च किया जाएगा। 

1.Marvel’s Spider-Man 2 Gameplay
2.Assassin’s Creed Mirage 
3.Alan Wake 2
4.Final Fantasy XVI
5.Ghostrunner II
6.Metal Gear Solid Delta: Snake Eater
7.Bungie’s Marathon
8.PlayStation VR 2 Games
9.PlayStation Project Q 

इसके अलावा कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं जो Project Q और प्ले स्टेशन ईयरबड्स है। Project Q एक हैंडहेल्ड सिस्टम है, जो WIFI पर काम करता है। इसकी मदद से आप रिमोटली गेम को आराम से खेल सकेंगे। वहीं प्ले स्टेशन ईयरबड्स की बात करें तो इसे PS5 और कंप्यूटर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.