Monday, Oct 02, 2023
-->

इन 5 एप्स की मदद से चुटकियों में हो जाएंगे आपके सभी सरकारी काम

  • Updated on 6/16/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के बाद अब लोग सरकारी सेवा और योजनाओं की जानकारी और काम घर बैठे बस एक चुटकी में कर सकते हैं। स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए अब सरकार E-Governance की दिशा की ओर जोर दे रही है। 

ऐसे 5 सरकारी एप्स जो आपके लिए होंगे मददगार 

myGov (MyGovIndia):

इस एप की मदद से सरकार आम जनता को अपने विचारों को रखने के लिए एक प्लैटफॉर्म मुहैया कराती है। आप लोग इस एप के जरिए समाज और सरकारी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अपनी राय (सुझाव) केंद्रीय मंत्रालयों और संबद्ध संगठनों तक पहुंचा सकते हैं। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mygov.mobile

NavodayatimesMEAIndia (Ministry of External Affairs - Government of India)

इस एक एप के जरिए आप लोग सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाली सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यह एप इस्तेमाल करने में पूरी तरह सरल है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mea

NavodayatimesIRCTC Connect (IRCTC Official)

इस एप के जरिए आप लोग अपने स्मार्टफोन से किसी भी ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ टिकट बुक और कैंसिल भी करा सकते हैं। इसी के साथ आपको हर बार टिकट बुक करवाने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक बार डिटेल देने के बाद ये आपकी जानकारी को ऑटो सेव कर लेता है। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.irctc.main

NavodayatimesIncredible India (Ministry of Tourism):

सरकार के यह एप भारतीय और विदेशी नागरिकों को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है। आपकी लोकेशन का पता लगाने के बाद ये एप आपको सभी सरकारी संबद्ध टूर ऑपरेटरों, एड्वेंचर टूर ऑपरेटरों, क्षेत्रीय पर्यटक गाइड की सूची और वर्गीकृत होटल की जाकारी देता है। इसी के साथ यह आपको विशेष स्थान में यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा स्थानों का भी सुझाव देता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.incredibleindia

NavodayatimesmPassport Seva (Consular, Passport and Visa (CPV) Division)

यह एप आपको पासपोर्ट बनवाने के समय बेहद मददगार साबित होगा क्योंकि यह आपकी लोकेशन को ट्रेस कर निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र और पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज की भी जानकारी देता है। इसी के साथ आप पासपोर्ट एप्लिकेशन स्टेसस को भी ट्रैक कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=gov.mea.psp

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.