Sunday, May 28, 2023
-->
these-special-features-coming-soon-on-whatsapp

जल्द ही Whats App पर आने वाले हैं ये खास फीचर्स, जानिए

  • Updated on 4/29/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। इंस्टेंट मेसजिंग एप व्हॉटसएप आने वाले समय में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए तीन नए फीचर लाने की तैयारी में है।     

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब कॉल बैक फीचर,वॉयस मेल,और ZIP फीचर पर काम कर रही है। 

अपडेट के बाद यूजर को नोटिफिकेशन पैनल के राइट साइड पर कॉल बेक का बटन दिया जाएगा जिससे यूजर्स बिना एप खोले भी मिल कॉल का जवाब दे सकेगें। इसी के साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी कंपनी वॉयसमेल फीचर पेश करने जा रही है।

Whats App का ये नया फीचर जानकर खुश हो जाएंगे आप

व्हॉटसएप ने हाल ही में यूजर्स के लिए फाइल भेजने के लिए पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया था। लेकिन हेवी फाइल शेयरिंग के लिए अब एप एक और फॉर्मेट सपोर्ट करेगा जिससे की यूजर्स एप से ZIP फाइल आसानी से शेयर कर सकेगें।

बता दें कि ये सभी फीचर बेटा(BETA) टेस्टिंग फेज में है और कंपनी जल्द ही इस फीचर के अपडेट को लॉन्च कर सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.