Wednesday, Mar 29, 2023
-->
upcoming-phones-launching-in-feburary

अगर आप नए और अच्छे Smartphones की तलाश में हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अगर आप नए और अच्छे फोन की तलाश में हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। जी हां, फरवरी के महीने में कई बेहतरीन स्मॉर्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। तो चलिए आज हम फरवरी में लॉन्च होने वाले फोन्स के लिस्ट के बारे में बताएंगे जिसमें Samsung Galaxy से लेकर OnePlus 11 जैसे बेहतरीन पोन भी शामिल हैं।

OnePlus 11 
यह फोन भरात में 7 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। OnePlus 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ इस फ्लैगशिप फोन में 50 MegaPixel कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S23 सीरीज 
सैमसंग अपने इस सीरीज को 1 फरवरी को लॉन्च कर रहा है, जिसमें  Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे बेहतरीन पोन शामिल हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, फोन में 200 MegaPixel कैमरा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस सीरीज में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा 

Xiaomi 13 सीरीज
इस सीरीज के दोन फोन यानी  Xiaomi 13 और Xiaomi 13 प्रो को फरवरी के महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Realme GT Neo 5 
इस फोन को भी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 240watt SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। 

Oppo Reno 8T 
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा रहा है और हैडसेट के बैक पर  108-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह फोन भी फरवरी में लॉन्च होगा।  

comments

.
.
.
.
.