Wednesday, May 31, 2023
-->
whatsapp-to-bring-new-features-swipe-to-reply-and-dark-mode

WhatsApp ला रहा नए फीचर, जानें क्या है स्वाइप टू रिप्लाई और डार्क मोड

  • Updated on 9/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए ऐप में कई तरह के बदलाव करता है ताकि उसे इस्तेमाल करने का अनुभव और अच्छा हो जाए। कंपनी एक बार फिर ऐप में कई नए फीचर जोड़ने जा रही है। ये फीचर हैं 'स्वाइप टू रिप्लाई' और 'डार्क मोड'। आईफोन यूजर्स के व्हॉट्सएप पर पहले ही स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आ चुका है। अब ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है।

ये फीचर कंपनी लॉन्च तो कर चुकी बस इन्हें अभी टेस्ट कर रही है। इसके इस्तेमाल से अब किसी को भी रिप्लाई जल्दी किया जा सकता है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर से वो चैट को बस स्वाइप करके उसमें रिप्लाई कर सकते हैं। पहले रिप्लाई करने के लिए मैसेज को होल्ड करके रिप्लाई किया जाता था लेकिन अब इसके लिए मैसेज को केवल स्वाइप करना होगा। इससे मैसेज पर जल्दी रिप्लाई किया जा सकता है। 

फर्जी फोटो और वीडियो रोकने के लिए Facebook ने उठाया ये अहम कदम

व्हॉट्सएप अभी इस फीचर पर काम कर रहा है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर ऐप का नया बीटा वर्जन 2.18.282 डाला गया है। अभी इस पर काम किया जा रहा है इसलिए ये फिलहाल इस्तेमाल के लिए मौजूद नहीं है। अभी इसके पूरी तरह से टेस्टिंग और सुधार के बाद ही इसे प्ले स्टोर पर डाला जाएगा। 

जल्द आने वाले अपडेट में इस अपडेट के आने की उम्मीद है। इसके अलावा दूसरा फीचर है डार्क मोड। इस फीचर का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। डार्क मोड फीचर दोनों आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक साथ जारी किया जाएगा। हालांकि इसके कब जारी किया जाएगा इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। इस फीचर के इस्तेमाल से रात में या कम रोशनी में बिना आंखों पर जोर डाले व्हॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है। केवल इतना ही नहीं बल्कि इसका फायदा फोन की बैटरी को भी मिलेगा। इस फीचर के इस्तेमाल से फोन की बैटरी भी कम इस्तेमाल होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.