Thursday, Nov 30, 2023
-->
why-iphone-7-and-iphone-7-hissing-like-snakes

जानिए, सांप की तरह क्यों फुफकार रहे हैं iPhone 7 और iPhone 7 प्लस ?

  • Updated on 9/19/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। iPhone 7 और iPhone 7 Plus के उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके फोन से कुछ अ​जीब सी आवाजें आ रही हैं। और बच्चे इसे पकड़ने से भी डर रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन सेवन से हिसिंग(सांप की फुफकार जैसी) आवाजें आ रही है। जानकारी के अनुसार यह आवाज एप्प्ल A10 फ्यूजन प्रोसेसर की हो सकती है।

जानिए, इंडिया में IPhone 7 और प्लस के सभी मॉडल्स की कीमतों के बारे में

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीफन हैकेट नाम के एक ब्लॉगर ने iPhone 7 में यह आवाज नोट की थी। उन्होंने ट्विटर पर यूट्यूब का विडियो लिंक पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरा iPhone 7 Plus लोड पड़ने पर बहुत खराब शोर पैदा करता है।
My iPhone 7 Plus makes terrible noises when under load. https://t.co/wFM2gImpOb
— Stephen Hackett (@ismh) 1474121968000

आखिर क्यों यह लड़का रखना चाहता है अपनी गर्लफ्रेंड को गिरवी, देखें वीडियो

इनके अलावा एप्पल के के पूर्व पीआर डैरल इथरिंगटन ने भी यही समस्या नोट की है। उन्होंने भी ट्वीट में कहा कि अभी-अभी बॉक्स से निकाला गया ब्रैंड न्यू डिवाइस भी ऐसा ही कर रहा है। एप्प्ल ने इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। स्टीफन हैकेट का कहना है कि उन्होंने एप्पल केयर को इस बारे में बताया है और उनकी डिवाइस से रिप्लेस करने की बात कही है। अब उन्हें नए स्टॉक का इंतजार है, ताकि उनका आईफोन 7 रिप्लेस हो सके।

एप्पल ने आईफोन 6S और 6S प्लस के दाम 22,000 तक घटाए

'वर्ज' के मुताबिक हिसिंग साउंड कॉइल नाइस है, जो प्रोसेसर पैदा करता है। रिपोर्ट तो यह दावा कर रही है कि यह समस्या कुछ ही यूजर्स के साथ है लेकिन संभव है कि iPhone 7 और iPhone 7 Plus के शुरुआती बैच में कुछ गड़बड़ी रह गई हो। 

एक अन्य लाइफहैकर वेबसाइट के मुताबिक इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है। iPhone 7 और iPhone 7 Plus स्मार्टफोन पूरी तरह से सील्ड हैं, ऐसे में सिर्फ रिप्लेस करके नया डिवाइस लेना ही इसका समाधान है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.