Monday, Dec 11, 2023
-->
youtube adblock for android

YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, कंपनी लेकर आ रही है ये पॉलीसी

  • Updated on 8/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूट्यूब पर वीडियो पर देखते समय अक्सर बेवजह से ऐड्स परेशान करते है। पहले तो यह ऐड्स कुछ ही सेकेंड के होते हैं और Skip करने का भी ऑप्शन होता था। लेकिन अब कई एक नहीं कई सारे ऐड्स आते हैं और इसमें Skip का भी ऑप्शन नहीं होता है। 

YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा
कई यूजर्स ऐसे हैं जो इन ऐड्स से छुटकारा पाने के लिए अब YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब शायद यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि Youtube बहपत जल्द एक नई पॉलीसी लेकर आने वाला है। इस  पॉलीसी  के तहत अगर कोई भी व्यक्ति लगातार 3 वीडियो को  Ads Blocker ऑन करके देखेंगे, तो उस यूजर के लिए Youtube के Videos ब्लॉक कर दिए जाएंगे। फिलहाल एक नई थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी पर काम चल रहा है। 

comments

.
.
.
.
.