-संक्रमण दर घटकर 10.55 फीसद पर पहुंची नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,028 नए मामले आए और संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत से घटकर 10.55 फीसद पर आ गई। हालांकि कोरोना जांच अधिक होने से एक दिन पहले की तुलना में नए मामले अधिक आए हैं। एक दिन में 31 और मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को कोरोना के 5760 मामले आए थे। एक दिन में 9127 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 42 हजार रह गई है। पिछले 25 दिनों में महामारी से 573 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला पांच दिसम्बर को आया था। इसके बाद से अब तक कुल 3,62,204 मामले आ चुके हैं। इस दौरान 3,19,933 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस तरह 88 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 42 हजार 10 हो गई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस समय अस्पतालों में 2304 मरीज भर्ती हैं। अभी 817 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, 760 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिसमें 162 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आईसीयू व ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन वेंटिलेटर सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई है। कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद अभी कंटेनमेंट जोन कम नहीं हो रहे हैं। दिल्ली में 83 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इससे कंटेनमेंट जोन की संख्या 44,464 से बढक़र 44,547 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 18 लाख 3 हजार 499 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 17 लाख 35 हजार 808 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। ------- पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला आने के बाद से अब तक आए कोरोना के कुल मामले, ठीक हुए मरीज व मौत के आंकड़े कुल मामले-3,62,204 कुल ठीक हुए मरीज-3,19,933 मौतें-583 जनवरी में आए कोरोना के मामले इस माह अब तक आए मामले-3,55,288 ठीक हुए मरीज-3,17,115 मौतें-573
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने...
राहुल गांधी बोले- भाजपा ‘दो हिंदुस्तान’ बनाना चाहती है जबकि...
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हथियार प्रशिक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर...
केशव प्रसाद मौर्य बोले- ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण...
ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने दिए जगह को सील करने के...
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आंधी बारिश के आसार, 3-4 दिन गर्मी...
तापसी पन्नू की Dhak Dhak का फर्स्ट लुक आउट, Dia Mirza संग बाइक राइड...
PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी ने लुंबिनी में रखी बौद्ध सांस्कृतिक...
बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ केजरीवाल, कहा- आजाद भारत का सबसे बड़ा...
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में कुएं के अंदर से मिला शिवलिंग, हिंदू पक्ष...