Thursday, Mar 30, 2023
-->
Abu Yusuf reveal Conspiracy for suicide attack in Delhi and UP KMBSNT

अबू यूसुफ का खुलासा- दिल्ली और यूपी में फिदायीन हमले की साजिश, एक साथी अब भी फरार

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी (Terrorist) अबू यूसुफ (Abu Yusuf) ने खुलासा किया है कि वो दिल्ली और यूपी में फिदायीन हमला करने वाले थे। उसको और उसके एक साथी को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यूसुफ को  धौलाकुआं (Dhaula Kuan) से एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसका एक साथी अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

फिदायीन हमला यूपी में किस स्थान पर होने वाला था इस बारे में यूसुफ ने अब तक कुछ नहीं बताया है। हालांकि प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि अयोध्या में हमले की साजिश हो सकती है। दिल्ली पुलिस की स्पेश सेल से जानकारी मिली है कि यूसुफ को फिदायीन हमले के लिए दो जैकेट तैयार करने का आदेश मिला था। ये आदेश अफगानिस्तान में बैठे पाकिस्तान के निवासी आमिर जो की हैंडलर माना जा रहा है ने दिया था। 

यूसुफ ने बताया कि वो अपने हैंडलर से टेलिग्राम पर बात किया करता था और वो यूपी में कुछ समय पहले पकड़े गए आतंकी एनामुल को नहीं जानता है। इस समय दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम अबू से उसके दूसरे साथी का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। 

अबू यूसुफ ने किए चौंकाने वाले खुलासे, दिल्ली दहलाने के बाद करने वाला था एक नेता की हत्या

मानव बम के तौर पर इस्तेमाल होने वाली जैकेट बरामद
पुलिस ने आतंकवादी के घर उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। एक जैकेट में लगे तीन विस्फोटक दूसरे जगत में लगे चार विस्फोटक हैं जो खास प्रकार से बनाए गए थे, जिससे मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था।

ISIS के साथ जुड़ने से पहले अबु यूसुफ करता था उत्तराखंड में POP का काम, जानें कैसा बना आतंकी

यूसुफ के घर से कई किलो विस्फोटक बरामद
इसके अलावा एक बेल्ट में 3 किलो विस्फोटक था। साथ ही चार अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में 8 से 9 किलो विस्फोटक जप्त किया गया। एक सिलेंडर भी बरामद किया गया है जिसको बिजली के तारों और कई सर्किट से जोड़ा गया था। 3 बॉल बेरिंग जप्त की गई। एक बॉक्स बरामद किया गया, जिसमें 12 बॉल लगे हुए थे।

दो लिथियम की बैटरी जब्त की गई। इसके साथ ही एक खास तरह का मीटर जप्त किया गया है। एक टेबल अलार्म मिला है जिसमें इलेक्ट्रिक सर्किट जुड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि छानबीन से पता चला है कि राजधानी में आतंकी हमले की फिराक में था उसके घर पर मिले विस्फोटकों से पता लगाया जा जा सकता है कि उसने अब तक कितनी तैयारी कर ली थी।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.