नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली सरकार ने जी-20 के मद्देजर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों और फ्लाईओवरों पर कई किस्म की झाड़ियों, लताओं और पौधों की मदद से हरियाली को और बढ़ाने का फैसला किया है। चिन्हित सड़कों और फ्लाईओवरों के मध्य व किनारे और दीवारों पर पौधे, झाड़ियां और लताएं लगाई जाएंगी। सरकार के ग्रीन एक्शन प्लान के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों और फ्लाईओवरों पर 20 जून से लेकर सितम्बर तक 2,54,800 झाड़ियां और 76,000 पौधे लगाए जाएंगे। इस तरह 539 किलोमीटर सड़कों पर 3,30,800 पौधे और झाड़ियां लगाए जाएंगे। सरकार की ओर से इसकी निगरानी भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ऐसे कई फ्लाईओवर और सड़कें हैं, जहां हरियाली कम है, जिसके चलते धूल प्रदूषण होती है। लोक निर्माण विभाग ने वहां हरियाली बढ़ाने और इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए ऐसे हिस्सों की पहचान की है। इनमें से कुछ हिस्सों में मथुरा रोड, प्रगति मैदान,रिंग रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आईआईटी फ्लाईओवर आदि शामिल हैं। इस व्यापक मुहिम के तहत सड़कों और फ्लाईओवरों के लिए पौधों व झाड़ियों का उपयोग किया जाएगा। सड़कों पर धूल उड़ने के लिए सूखी और खाली जगह नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार द्वारा पिछले महीने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को हरियाली में सुधार करने का निर्देश देने के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके बाद ही लोक निर्माण विभाग इस प्रयास में है कि हरियाली को और बेहतर कैसे किया जा सके? सड़कों पर पहले से हरियाली है, लेकिन इसे और बेहतर किए जाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। विभाग सर्वे करा रहा है कि अभी कौन से ऐसे स्थान हैं, जहां हरियाली विकसित की जा सकती है। इसके लिए सड़कों के किनारे खाली स्थान ढूंढे जा रहे हैैं। फ्लाइओवरों व सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर हरियाली कम है। फ्लाईओवरों के नीचे भी हरियाली बढ़ाई जाएगी और सड़क के फुटपाथों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।
-----
ग्रीन एक्शन प्लान के प्रमुख बिंदु...
-जिन सड़कों और फ्लाइओवरों पर अभी तक हरियाली ठीक सें नहीं हो सकी है, या कम है,उन पर खास ध्यान दिया जाएगा।
-फ्लाईओवर के नीचे और किनारे और हरियाली की जाएगी।
-सड़कों और फ्लाईओवरों की हरियाली 100 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य।
-हरियाली बढ़ाने के लिए कई तरह की झाड़ियां, बोगनबिलिया,कनेर,क्लीएंड्रा और पौधे लगाने की योजना।
-फ्लाईओवर के दीवारों पर मधुमालती लता विकसित होगी।
----
कहां पर कितनी झाड़ियां और पौधे लगाए जाएंगे
क्षेत्र पौधे झाड़ियां
पूर्वी दिल्ली 20000 80000
उत्तरी दिल्ली 20000 60000
दक्षिणी दिल्ली 21000 73800
अन्य 15000 41000
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...