Tuesday, Sep 26, 2023
-->
Actress Kirti Kulhari said our existence is due to nature Sohsnt

Environment Day: हमारा अस्तित्व प्रकृति के कारण है- कीर्ति कुल्हारी

  • Updated on 6/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी हमेशा से समाज और फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती आई हैं। वे अपनी बात को बड़े ही बेहतरीन तरीके से पेश करती हैं।

हथिनी की हत्या: मिमी चक्रवर्ती का जावड़ेकर को पत्र, कहा- लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं ?

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक

सेल्फ प्रमोशन से लेकर उन Ngo का समर्थन करना जो अंडर प्रिविलेज बच्चो की पढ़ाई लिखाई, खान पान का कार्यभार संभालते हैं। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए नजर आयी हैं, इतना ही नहीं हमने उन्हें ऐसे कई मुद्दों पर बात करते हुए देखा है जो समाज के हित में हो। और अब इनवायरमेंट डे के अवसर पर वे लोगो को जागरूक करना चाहती हैं कि हमें अपने पर्यावरण को ढीले में नहीं लेना चाहिए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष्मान ने की लोगों से ये खास अपील!

हमें हमारी प्रकृति का सम्मान करना चाहिए-कीर्ति
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का मानना है कि 'हमें हमारी प्रकृति का सम्मान करना चाहिए,प्रकृति हमें जो प्रदान कर रही है हमें उसके प्रति कृज्ञता का भाव रखना चाहिए, हमारा अस्तित्व ही प्रकृति के कारण है और मुझे लगता है कि हमें इस चीज के लिए प्रकृति का आभार व्यक्त करना चाहिए। हमे प्रकृति का सम्मान करना चाहिए। हम मानवजाति इसका शोषण कर रहे हैैं।इस लॉक डॉउन ने निश्चित रूप से हमें यह सिखाया है कि हमें जीने के लिए बहुत ही न्यूनतम संसाधनों की आवश्यकता है और मुझे उम्मीद है कि हम सभी अब इसके महत्व को समझ चुके हैं।'

मुंबई की बारिश में इरफान खान को बेहद मिस कर रही हैं उनकी पत्नी सुतापा, कही दिल छू लेने वाली बात

इस भागदौड़ में हम हर चीज को बहुत ही ढीले में लेते हैं यह हम सभी में डिफॉल्ट सेटिंग कि तरह हैं। ऐसी बहुत सारी चीज हैं जो हमें सीखना है और खुद में बदलाव लाना है ताकि हम दुनियां में रहने के योग्य बन सकें।

प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सदू ने आखिर क्यों कहा - भेज सकता हूं तो ला भी सकता हूं ?

फोर मोर शॉट्स सीजन 2 की सफलता के बाद अब कीर्ति फोर मोर शॉट्स सीज़न 3 में भी नजर आएंगी इसके अलावा वे हिंदी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जिसमें वे एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी, और पवन कृपलानी कि शॉर्ट फिल्म चारु, एक फिल्म में वे म्यूजिशियन कि भूमिका में दिखाईं  देंगी।

comments

.
.
.
.
.