नई दिल्ली/टीम डिजीटल। छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। किसी को इमरजेंसी में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर इसे लेकर छठ घाटों पर 16 एंबुलेंस और 10 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में भी बेड रिजर्व किए गए हैं। जिससे उन्हें जल्द से जल्द भर्ती कर उपचार दिया जा सकें। वहीं, सीएमओ ने किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए गए है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीपावली, होली की तरह अब छठ पर्व पर भी अपनी सेवाएं देगा। इसी के तहत छठ के मद्देनजर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उन्हें तुरंत उपचार दिलाने के लिए व्यवस्थाएं बना ली गई है। पूर्व में जहां मच्छरों से बचाव के लिए विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिडक़ाव किया जाता था, वहीं इस बार इससे अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है। इस बार छठ पूजन के लिए हिंडन तट पर 38 स्थानों पर घाटों की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा विभिन्न सोसाइटियों में भी स्वीमिंग पूल में छठ पूजन की व्यवस्था की गई। एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि छठ घाटों पर एंटी लार्वा स्प्रे, सैनेटाइजेशन, मेडिकल टीमें अन्य व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। प्रमुख घाटों पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 5-5 बेड रिजर्व किए गए हैं।
इसके साथ ही शांति गोपाल और नरेंद्र मोहन अस्पताल में भी 5-5 बेड रिजर्व किए गए हैं। किसी भी अपात स्थिति से निपटने के लिए एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वीरवार सुबह सूर्य के अघ्र्य देने के साथ छठ पर्व संपन्न होगा। घाटों से श्रद्धालुओं के हटने तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें और एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगी।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था