Monday, May 29, 2023
-->
AR Rahman reaction on nizamuddin markaz case

निजामुद्दीन मरकज मामले पर बोले ए आर रहमान, कहा-ईश्वर आपके दिल में है तो इसके लिए...

  • Updated on 4/4/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर इस समय देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की हालत बद से बदतर होती हुई नजर आ रही है। जहां एक तरफ सरकार इस जानलेवा वायरस को जड़ से मिटाने की हर संभव कोशिश कर रही है वहीं देश के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी लापरवाही की वजह से खुद के साथ-साथ देश का भी नुकसान कर रहे हैं।

पीएम मोदी पर कटाक्ष को लेकर ट्रोल हुए अनुराग कश्यप, बोले- अरे इतना सारा प्यार !!! हज़म नहीं हो रहा

निजामुद्दीन मरकज मामले पर भड़कें लोग
जी हां, सरकार की तरफ से पाबंदी लगाने के बावजूद भी  लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (nizamuddin markaj) में कुछ लोग शामिल हुए थे जिनमें से अब 300 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना से जंग में शाहरुख फिर बने बादशाह, BMC को दिया अपना चार-मंजिला ऑफिस!

इस खबर के बाद देश में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं अब ए आर रहमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ए आर रहमान ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
ए आर रहमान (A R Rahman) ने एक लंबा ट्वीट शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि 'सरकार के आदेश का पालन करें। ईश्वर हमारे दिल में है तो इस वक्त धार्मिक जगहों पर इकट्ठा होने  की बजाय अपने-अपने घरों में रहे। इस जानलेवा वायरस को ना फैलाएं और दूसरों की जिंदगी के बारे में भी सोचें, क्योंकि आपकी वजह से कई लोगों की जिंदगी खतरे में जा सकती है। दूसरों की जान आपके हाथों में है।

ए आर रहमान ने आगे यह भी लिखा कि 'ये वक्त एकजुट होकर दुश्मन के खिलाफ खड़े होने का है जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है।'

इसी के साथ ए आर रहमान ने भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे उन सभी कमांडोज का शुक्रिया अदा करते हुए उनके बहादुरी की जमकर सराहना की है। उन्होंने लिखा है कि 'हमारी जान बचाने के लिए वे अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।' 

comments

.
.
.
.
.