Monday, Oct 02, 2023
-->
Army Recruitment rally in jammu and kashmir large number of youth arrived

J&K: आतंकवाद को जोरदार तमाचा, सेना की भर्ती रैली में बड़ी तादाद में पहुंचे घाटी के युवा

  • Updated on 10/3/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने श्रीनगर (Srinagar) में गुरुवार को भर्ती रैली आयोजित की। इस भर्ती रैली में काफी बड़ी तदाद में घाटी के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सेना की ओर से विशेष भर्ती अभियान 3 और 4 अक्‍टूबर को चलाया जा रहा है।

हाल ही में सेना ने घाटी में एक विशे, अभियान चलाने का फैसला किया था। इस अभियान के तहत 3000 युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सेना में शामिल किया जाएगा। बता दें कि यह अभियान आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (ARO) जम्मू, एआरओ श्रीनगर और जेएके एलआई रेजिमेंटल सेंटर द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें विभिन्न जिलों के 29,000 से अधिक युवा पहुंच रहे हैं।

indian army recruitment rally in Srinagar

अब पुरूषों की तरह महिलाएं भी दे सकेंगी देश के लिए अपना योगदान, जल्द शुरू होगी भर्तियां

आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र सरकार (Central Government) लगातार प्रयास कर रही है कि घाटी के युवा विकास की मुख्य-धारा में आएं। इसके लिए सरकार ने रोजगार देने पर भी विशेष जोर देना शुरू कर दिया।

indian army recruitment rally in jammu and kashmir

श्रीनगर: आर्मी में 500 से ज्यादा युवा हुए शामिल, ऐसे मिली देशभक्ति की प्रेरणा

बता दें कि पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भड़का कर उन्हें हिंसा के रास्ते पर ले जाना चाहता है, लेकिन सेना में भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं ने उनकी ये नापाक प्रयासों पर जोरदार तमाचा मारा है।

comments

.
.
.
.
.