Thursday, Mar 23, 2023
-->
Bollywood Actress Rakhi Sawant commented on Maharashtra I am waiting for new CM

महाराष्ट्र की सियासत में राखी सावंत की एंट्री, बोलीं- मैं नए सीएम के लिए तड़प रही हूं

  • Updated on 11/28/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वृहस्पतिवार को महाराष्ट्र की जनता को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। एनसीपी और कांग्रेस की सहायता से शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक ड्रामा के बीच बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए तड़प रही हूं।   

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे आज  शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

उद्धव ठाकरे बनें मुख्यमंत्री: सावंत
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने महाराष्ट्र की सियासत पर बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम के लिए तड़प रही हूं। मैं ईश्वर से रोज प्रार्थना करती थी कि उद्धव ठाकरे सीएम बने। उद्धव सीएम बनते हैं तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा और सभी मराठियों के लिए भी अच्छा होगा। उद्धव, बालासाहेब के पुत्र हैं और उनके डीएनए में राजनीति है। शिवसेना आ जाएगी तो कोई भी आतंक नहीं होगा। पवार साहब ने बहुत अच्छा फैसला किया है, कुछ लोगों को टीम/पार्टी से निकाल दिया।

बता दें, राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजहों से चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों अपने शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहीं। राखी सावंत (Rakhi sawant) उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो राजनीति से लेकर बॉलीवुड हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। उनकी कई ऐसी आदतों ने मीडिया और सोशल मीडिया (social media) पर खुब सुर्खियां बटोरी हैं।

उद्धव सरकार का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी, आम आदमी पर रहेगा जोर

समारोह में शामिल होंगे कई स्टार और 700 किसान! 
वृहस्पतिवार को शाम 6:40 बजे शिवसेना प्रमुख राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में शिवसेना इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाना चाहती है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स के अलावा 700 किसानों को न्यौता भेजा गया है। शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने बताया कि यह किसानों की सरकार है इसलिए शपथ ग्रहण में करीब 700 किसानों को निमंत्रित किया गया है।

comments

.
.
.
.
.