नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद जनपद में इस वर्ष डेंगू संक्रमण का प्रभाव बीते दो वर्ष से अधिक रहा। जिसके चलते इस वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या ने बीते दो साल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के साथ ही 1238 लोग डेंगू संक्रमण की चपेट में आए थे। वर्ष 2022 में 931 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इस साल नवंबर माह में ही मरीजों की संख्या 1238 पर पहुंच गई है। सोमवार को 3 नए मरीजों की पुुष्टि हुई। वहीं, मलेरिया का अधिक प्रभाव नहीं रहा।
डेंगू संक्रमण हर वर्ष की तरह इस बार भी हावी रहा। इस वर्ष जुलाई अंत से डेंगू का फैलाव शुरु हुआ था। शुरुआती दौर में डेंगू संक्रमण में गंभीरता देखने को नहीं मिल रही थी, लेकिन सितम्बर माह से मरीजों की संख्या में तेजी आई। अक्तूबर माह से डेंगू मरीजों में टाइफाइड और फेफड़ों में इन्फेक्शन के मामले भी सामने आने लगे। 20 नवम्बर तक 1238 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के 119 एक्टिव पेशेंट हैं।
इनमें से 90 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस सीजन में अब तक जिले में डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि विभाग ने जुलाई से ही डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान शुरु कर दिया था। सर्वे और एंटी लार्वा स्प्रे के चलते संक्रमण में काफी कमी आई है। हालांकि, अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बच्चे सबसे अधिक चपेट में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार डेंगू संक्रमण के चलते बच्चे अधिक प्रभावित हुए है। इस वर्ष अब तक 1 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 287 बच्चे चपेट में आए हैं, जबकि 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के 192, 21 से 31 वर्ष आयु वर्ग के 292, 31 से 40 आयु वर्ग के 192, 41 से 50 आयु वर्ग के 123, 51 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 85 और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 67 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें 535 महिला और 703 पुरुष शामिल हैं।
डेंगू के डेन-2 स्ट्रेन के संक्रमण की हुई पुष्टि डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे के चलते स्वास्थ्य विभाग में भी बैचेनी बढ़ गई थी। सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड तैयार करते हुए बेड आरक्षित किए गए। इसके अलावा डेंगू संक्रमण से उबरने के बाद भी मरीजों को गंभीर परेशानी हो रही थी। हालांकि जिले में डेंगू के डेन-2 स्ट्रेन के संक्रमित मरीजों की भी पुष्टि हो चुकी है।
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?