-एक अगस्त से अब तक गैर-पंजीकृत 1002 ई-रिक्शा को जब्त किया गया
- पंजीकृत 1686 ई-रिक्शा का प्रतिबंधित सड़कों पर चलते हुए पाए जाने पर काटा गया चालान
नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान तेज होने जा रहा है। इस कार्य में अभी तक 15 टीमें लगी हैं, जल्द ही इस कार्य में लगाई जाने वाली टीमों की संख्या 30 की जाएगी। प्रतिबंधित मार्गों पर चलने वाले ई-रिक्शा के चालान काटने और अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। दिल्ली में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी में गैर-पंजीकृत और प्रतिबंधित सड़कों पर चलने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान शुरू किया था। एक अगस्त से 18 सितंबर तक गैर-पंजीकृत 1002 ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पंजीकृत 1686 ई-रिक्शा का प्रतिबंधित सड़कों पर चलते हुए पाए जाने पर चालान काटा गया है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा भी देखा जा रहा है कि ई-रिक्शा मेट्रो स्टेशनों के बाहर पार्क किए जाते हैं और वे तब तक नहीं चलते जब तक कि यात्रियों से पूरी तरह भर नहीं जाते। इससे यातायात जाम हो जाता है। इसके अलावा वैध पंजीकरण के बिना भी इनके सड़कों पर चलने के मामले सामने आ रहे हैं। विभाग के प्रवर्तन दल विशेष रूप से मुख्य सड़कों, बाजारों और मेट्रो स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहे हैं। जहां इस तरह की भीड़ एक आम बात है। पंजीकृत ई-रिक्शा चालक के मालिक के खिलाफ 3,000 रुपए से 25,000 रुपए के बीच चालान जारी किए जा रहे हैं और गैर-पंजीकृत वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र