Tuesday, Jun 06, 2023
-->
CBSE: Schools to upload practical marks for 10th class till 31st May and 12th class till 5th June

CBSE: 10वीं के 31 मई और 12वीं छात्रों के 5 जून तक स्कूल अपलोड करें प्रक्टिकल मार्क्स

  • Updated on 5/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने कहा है कि बोर्ड के जानकारी में आया है कि 10वीं कक्षा के प्रक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के अंकों को टर्म-1 परीक्षा के लिए 39 स्कूलों ने अब तक अपलोड नहीं किया है। वहीं टर्म-2 परीक्षा से पहले 537 स्कूलों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। 12वीं कक्षा में देखा जाए तो टर्म 1 के लिए 141 और टर्म 2 के लिए 185 स्कूलों ने प्रक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट के माक्र्स अभी तक अपलोड नहीं किए हैं।

10वीं के 31 मई और 12वीं के 5 जून तक अपलोड करें मार्क्स 
जबकि बोर्ड ने इन मार्क्स के अपलोड करने के तिथि टर्म-2 परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले रखी थी। इसी संदर्भ में कुछ स्कूलों द्वारा बोर्ड को अनुरोध किया गया है। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं कक्षा के टर्म-1 व टर्म-2 छात्रों के लिए 31 मई तक और 12वीं कक्षा के टर्म-1 व टर्म-2 मार्क्स को 5 जून तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद स्कूलों को माक्र्स अपलोड करने की छूट नहीं मिलेगी।

comments

.
.
.
.
.