Monday, Mar 27, 2023
-->
China should soon free Tibet from its occupation: Pankaj Goyal

तिब्बत को शीघ्र ही चीन अपने कब्जे से मुक्त करे:पंकज गोयल

  • Updated on 10/23/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की चीन के कब्जे से मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान को पुख्ता करने के लिए चीनी दूतावास पर प्रदर्शन किया। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने संघ नेता इंद्रेश कुमार के निर्देशन स्वयंसेवकों के साथ इस दौरान मौजूद दूतावास के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि चीन स्वयं शीघ्र ही तिब्बत और कैलाश मानसरोवर को अपने कब्जे से मुक्त करे, अन्यथा देश की मौजूदा राष्ट्रवादी सरकार को उसे वापस लेना भी आता है। भारत पर चीनी आक्रमण की 60वीं बरसी के दौरान उन्होंने कहा कि आज का भारत चीन को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। 

अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, दीपोत्सव में होंगे शामिल 

पंकज गोयल ने कहा कि चीन ने धोखे से 60 वर्ष 1962 में पहले की तिब्बत पर कब्जा कर लिया था। जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में चीन ने भारत की हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था, किंतु चीन को अब यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 2022 का भारत है, जिसका नेतृत्व एक राष्ट्रवादी सरकार कर रही है। पंकज ने कहा कि अब यदि चीन ऐसी कोई हरकत करेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा, जिसका नमूना चीन ने पहले डोकलाम फिर गलवान घाटी में देख लिया है। क्योंकि वर्तमान सरकार अपनी मातृभूमि की सुरक्षा करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

यूपी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा, 7500 निकले गैर मान्यता प्राप्त 

 गोयल ने कहा कि चीन अब शीघ्र ही कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत को मुक्त करे नहीं तो हमें लेना भी आता है। उन्होंने कहा कि यह बात पूरे विश्वाश के साथ कह सकता हूं कि वर्तमान राष्ट्रवादी सरकार भगवान भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को मुक्त करवा कर ही रहेगी। इस  अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री अनिल मोगा, पदाधिकारी चौधरी मांगेराम, महिला अध्यक्ष रेखा गुप्ता, श्वेता सैनी, भावना मलिक सुनील गर्ग, राजेश सोनी सहित तिब्बती युवाओं,महिलाओं ने भी भाग लिया।

comments

.
.
.
.
.