नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2021 में शीर्ष स्थान पाने वाली श्रुति शर्मा ने 54.56 प्रतिशत अंक हासिल किए जबकि दूसरे स्थान पर रहीं अंकिता अग्रवाल को 51.85 प्रतिशत अंक मिले। 3 चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है।
2075 अंकों में से निर्धारित की जाती है यूपीएससी सीएसई मेरिट प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) प्रश्नों के दो पेपर होते हैं जो अधिकतम 400 अंक के होते हैं। यह चरण केवल एक स्क्रीनिंग परीक्षण के रूप में कार्य करने के लिए है और इस परीक्षा में हासिल अंकों को मुख्य परीक्षा के लिये योग्य घोषित उम्मीदवारों के अंतिम मेरिट के निर्धारण में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मेरिट कुल 2,025 अंकों में से निर्धारित की जाती है। लिखित या मुख्य परीक्षा 1,750 अंकों की होती है और साक्षात्कार 275 अंकों का होता है।
अंकिता अग्रवाल को मिले 1050 अंक यूपीएससी सीएसई 2021 में शीर्ष स्थान पर रहीं शर्मा को कु ल 1,105 अंक मिले जिनमें से 932 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 173 साक्षात्कार के लिए दिए गए। वहीं अंकिता अग्रवाल को कुल 1,050 अंक मिले जिनमें लिखित में 871 और साक्षात्कार के 179 अंक शामिल हैं। तीसरे स्थान पर रहीं गामिनी सिंगला को 1045 अंक मिले। लिखित में 858 और साक्षात्कार में 187। चौथे स्थान पर रहे ऐश्वर्य वर्मा को कु ल 1,039 अंक मिले।
2021 में कुल 10,93,984 उम्मीदवारों ने किया था प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन लिखित परीक्षा में 860 और साक्षात्कार में 179 अंक उन्हें दिए गए। बता दें 10 अक्तूबर 2021 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन किया गया था। जिसके लिए कुल 10,93,984 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5,08,619 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए। इस साल जनवरी में हुई लिखित (मुख्य) परीक्षा में 9,214 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कु ल 1,824 उम्मीदवार सफल हुए थे।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...