Thursday, Mar 30, 2023
-->
Corona cases decreased in Delhi 487 new patients came in last 24 hours 45 died ALBSNT

दिल्ली में घटे Corona केस, बीते 24 घंटे में आए 487 नए मरीज, 45 की हुई मौत

  • Updated on 6/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब खत्म हो चुकी है। इसी कड़ी में राजधानी में बीते 24 घंटे में 487 नए संक्रमित मिले है। जबकि इस दौरान 45 लोगों की जान गई है। यह बात आज दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए कही है। दिल्ली सरकार ने घटते कोरोना केस पर संतोष व्यक्त किया है। 

सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के पेट दर्द, रोहतक के अस्पताल में हुई जांच 

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना केस में कमी लगभग ढ़ाई महीने के बाद दर्ज की गई है। इससे पहले 16 मार्च को  425 नए केस सामने आए थे। यहीं नहीं दिल्ली में संक्रमण की दर भी 0.61 फीसदी रही है। जो लगातार चौथे दिन कम रहे है। बुधवार को ही 576 नए केस सामने आए थे। वहीं मंगलवार को 623 केस और 62 लोगों की मौत हुई थी। उधर सोमवार को 648 केस की पहचान हुई थी। जबकि 86 लोगों की जान गई थी।

दिल्ली में ब्लैक फंगस का कहर! अब तक एक हजार से ज्यादा केस आए सामने, 89 की मौत

मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1058 लोग स्वस्थ हुए है। इस दौरान 80,046 लोगों के टेस्ट किये गए। एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में 14,27,926 संक्रमित हुए है। जबकि कुल 24447 लोगों की मौत हुई है। हालांकि दिल्ली के सीएम लोगों से लगातार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की पुरजोर पैरवी करते है। यहीं नहीं उन्होंने कोरोना को हराने के लिये टीकाकरण को लेकर लोगों को उत्साहित भी किया है। दूसरी तरफ कोरोना से दिल्लीवासियों की जीत जारी है तो वहीं ब्लेक फंगस ने टेंशन ही बढ़ा दी है। अब तक कुल 1,044 मामले उजागर हुए है।

 

 

comments

.
.
.
.
.