नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या देश में लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है और इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लॉक डाउन के बावजूद भी लोग इसका पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं और ऐसे में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगे कर्मियों के लिए खतरा अधिक बढ़ गया है।
पुलिस हर गली, चौराहे और सड़कों पर लोगों से लॉक डाउन का पालन करवाने की कोशिश में जुटी है, जिसके चलते देश में कई संवेदनशील जगह पर पुलिस की तैनाती के कारण वह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मुंबई और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।
कानपुर में अब कोरोना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर तक पहुंच गया है और एसएसपी के पीआरओ समेत 11 और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पुलिस कर्मियों के परिवार में भी फैल रहा कोरोना बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण मामले की पुष्टि हुई है, उनमें लोकल इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर भी शामिल है, इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। साथ ही एक सिपाही की 3 साल की मासूम बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई है।
बता दें कि देश में लगातार स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कानपुर में 11 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही पुलिस विभाग में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। वही कानपुर की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या 227 तक पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 2,487 लोग संक्रमित हैं वह 43 लोगों की जान अब तक जा चुकी है हालांकि 198 लोग ठीक भी हुए हैं।
देश में 39,980 संक्रमित मामले वहीं देश में करोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 39,980 हो गई है जिसमें से 28,046 सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 10,633 ठीक भी हुए हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 1,301 हो गई है। देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 2564 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों ने अपनी जान गवा दी।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत