Wednesday, May 31, 2023
-->
Covid19 21,257 new cases in the country 271 patients died prshnt

Covid-19: देश में के 21,257 नए मामले, 271 मरीजों की मौत

  • Updated on 10/8/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक दिन में कोविड-19 के 21,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,39,15,569 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,40,221 रह गयी है जो 205 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 271 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गयी है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है यानी मार्च 2020 के बाद से यह संख्या सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.96 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,977 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। बृहस्पतिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 13,85,706 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक देश में जांच किए गए नमूनों की संख्या 58,00,43,190 हो गयी है।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET के लिए EWS श्रेणी की आय-सीमा 8 लाख रु निर्धारित करने का आधार पूछा

मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज
मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 1.53 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 39 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 105 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,25,221 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 93.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Air Force Day: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- साहस, तत्परता और दक्षता का प्रतीक है वायुसेना

49 की मौत महाराष्ट्र में हुई
आंकड़ों के मुताबिक, जिन 271 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 141 की केरल में और 49 की मौत महाराष्ट्र में हुई। देश में इस महामारी से 4,50,127 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,39,411 लोगों ने महाराष्ट्र में, 37,861 ने कर्नाटक में, 35,734 ने तमिलनाडु में, 25,952 ने केरल में, 25,088 ने दिल्ली में, 22,896 ने उत्तर प्रदेश में और 18,876 लोगों ने पश्चिम बंगाल में जान गंवाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

 

comments

.
.
.
.
.