Thursday, Sep 28, 2023
-->
Crazy lover who shot woman arrested along with partner

महिला को गोली मारने वाला सिरफिरा आशिक साथी संग गिरफ्तार

  • Updated on 3/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोशाला पुलिस चौकी के पास मंगलवार शाम महिला को गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक शादाब और उसके साथी लक्ष्मण को विजयनगर पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शादाब महिला से एकतरफा प्यार करता है। वह महिला पर पति को छोडक़र अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था। वह शादीशुदा और दो बच्चों की मां से निकाह करना चाहता था, लेकिन महिला ने इन्कार कर दिया था। महिला के मना करने पर तैश में आए शादाब ने साथी लक्ष्मण संग महिला की फैक्ट्री में पहुंचकर उसे गोली मार दी थी। 


एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि विजयनगर पुलिस ने मिर्जापुर गांव निवासी शादाब और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मंगलवार शाम गोशाली पुलिस चौकी के पास आसमा नामक महिला के पेट में गोली मार दी थी। एसीपी ने बताया कि आसमा पूर्व में अपने पति रईस और दो बच्चों के साथ शादाब के पड़ोस में किराए पर रहती थी। जहां उसकी पहचान शादाब से हो गई थी। शादाब उससे एकतरफा प्यार करने लगा था। वह उसपर पति और बच्चों को छोडक़र निकाह करने का दबाव बनाता था। आरोपी की इन्हीं हरकतों की वजह से आसमा मिर्जापुर में किराए का मकान छोडक़र विजयनगर के मवई गांव में किराए पर रहने लगी। पुलिस का कहना है कि आसमा का पति रईस नोएडा की एक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन है तो आसमा गोशाला पुलिस चौकी के पास अरविंद वाली गली में स्थित एक फैक्ट्री  में काम करती है। 


‘तू मेरी नहीं हुई तो मैं तुझे किसी और की होने नहीं दूंगा’ कहकर मार दी गोली
एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि आसमा मंगलवार शाम फैक्ट्री के गेट पर काम कर रही थी। इसी दौरान शादाब अपने साथी लक्ष्मण के साथ वहां पहुंचा और आसमा से साथ चलने के लिए कहने लगा। आसमा ने मना किया तो शादाब उससे झगडऩे लगा। बात बढऩे पर शादाब ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी और साथी संग मौके से फ रार हो गया। गोली मारने से पहले शादाब ने आसमा से कहा था कि अगर वह उसकी नहीं हुई तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। एसीपी की मानें तो पूछताछ में घायल महिला ने बताया कि सोमवार रात को शादाब ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर हथियारों की फोटो भेजी थी। वह उसपर लगातार मिलने का दबाव बना रहा था। 


साथी लक्ष्मण का तमंचा दे गया धोखा और बच गई आसमा की जान
एसएचओ विजयनगर अनीता चौहान ने बताया कि शादाब और लक्ष्मण दोनों ही तमंचे लगाकर आसमा को मारने के लिए पहुंचे थे। पहले गोली शादाब ने चलाई और फि र लक्ष्मण ने गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन किसी वजह से उसका तमंचा धोखा दे गया और गोली नहीं चली। पहली गोली चलने से ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और दोनों हमलावर मौके से फ रार हो गए। माना जा रहा है कि अगर लक्ष्मण द्वारा चलाई गई गोली भी आसमा को निशाने पर लगती तो उसकी जान बचना मुश्किल था। एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद आरोपी शादाब ने दोनों तमंचे अपने घर के पीछे कूड़े के ढेर में दबा दिए थे। जिन्हें पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किया।  


खतरे से बाहर आसमा की जान, लेकिन बेखौफ दिखाई दिया शादाब
एसीपी अंशु जैन ने बताया कि घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल के लिए रेफ र कर दिया था। वहां डाक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट में लगी गोली निकाल दी है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। उधर, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद मुख्य आरोपी शादाब बेखौफ अंदाज में दिखाई दिया। वह जेल से आने के बाद आसमा के साथ रहने की जिद पर अड़ा था। उसका कहना है कि उसके आसमा पर तीन लाख रुपए उधार हैं।
 


 

comments

.
.
.
.
.