Sunday, Oct 01, 2023
-->
delhi-accident-on-chhath-ghat-childs-death-due-to-wall-collapse-two-injured

दिल्ली: छठ घाट पर हादसा, दीवार गिरने से बच्चे की मौत, दो घायल

  • Updated on 11/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रनहौला इलाके में छठ पूजा के दौरान घाट के पास बनी दीवार अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में तीन बच्चे आ गए। तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दो की हालत चिंताजनक है।

हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ का माहौल बन गया था। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने संभाल लिया था। मृतक बच्चे की पहचान तीन साल के आरव के रूप में हुई है। बच्चे के पिता ब्रजेश के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया ट्रैफिक पुलिस ASI, मौके पर मौत

पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कोटला विहार फेस-1 स्थित घाट पर दीवार गिरने की सूचना मिली थी।

लोगों ने मलबे से बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया
पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन उनके आने से पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर निजी वाहनों से अस्पताल में भर्ती करा दिया हालांकि मलबे में कोई और नहीं दबा हो, इसके लिए मलबे के ढेर व आसपास के क्षेत्र में छानबीन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई दबा न हो।

SC के आदेश के बावजूद NCR में धड़ल्ले से बिक रहे हैं पटाखे, 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीमों को इस बात की तसल्ली हुई कि मलबे में अब कोई और नहीं दबा है। पुलिस मुताबिक हादसे का कारण दीवार का कमजोर होना लग रहा है। 

डिलवरी ब्वाय से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटे में दिया 4 लूटपाट की वारदात को अंजाम

दीवार पर खड़े थे बच्चे
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के समय बच्चे घाट की दीवार पर खड़े थे। करीब एक दर्जन बच्चे दीवार पर आ जा रहे थे। इतने बच्चों का बोझ पडऩे से दीवार दरकने लगी। अंत में दीवार ढह गई। हालांकि इस बात की भी आशंका है कि घाट के नीचे की जमीन खोखली होने से दीवार गिरी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.