नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली दंगों (Delhi Riots) की चार्जशीट (Chargsheet) में पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोप लगाया है कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और जामिया (Jamia) के पास सीएए के विरोध में बैठी महिलाओं को दैनिक मजदूरी दी जाती थी। ये मजदूरी उन्हें दिल्ली दंगों के साजिशकर्ताओं द्वारा दी जाती थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जो पिछले सप्ताह कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है उसमें ये आरोप लगाया गया है।
आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि महिलाओं को धरने पर बैठकर दंगों के साजिशकर्ताओं ने सेक्यूलर कवर, जेंडर कवर और मीडिया कवर के लिए इस्तेमाल किया था। पुलिस ने गवाहों के बयान और व्हाट्सएप चैट के आधार पर आरोप लगाया है कि शिफा-उर-रहमान (जामिया समन्वय समिति के सदस्य और जेएमआई के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष) और अन्य लोगों ने नकद और बैंक खातों में मुख्य रूप से धन एकत्र किया और धरने पर बैठी महिला को रसद और दैनिक मजदूरी प्रदान करने के लिए इस धन का उपयोग किया।
दिल्ली दंगा: पूछताछ में कपिल मिश्रा ने कहा- मुस्लिमों ने पैदा किया आतंक, मैं DSP से विनती कर रहा था
AAJMI ने प्रदर्शनकारियों को दी ये सुविधाएं AAJMI ने प्रदर्शनकारियों को जामिया मिलिया विरोध स्थल के गेट नंबर 7 पर माइक, पोस्टर, बैनर, रस्सियां आदि भी प्रदान किए। AAJMI ने विरोध के लिए किराए पर ली गई बसों का भुगतान भी किया। जामिया गेट नंबर 7 के विरोध स्थल पर AAJMI का दैनिक खर्च 5,000- 10,000 रुपये के बीच था। पुलिस ने दिसंबर 2019 में जामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के तार फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों से जोड़ते हुए कहा कि जामिया हिंसा दिल्ली दंगे का पूर्ववर्ती रूप था।
चार्जशीट में दावा- 2019 में मोदी सरकार बनते ही शुरू हो गई थी दिल्ली दंगों की साजिश
महिलाओं और बच्चों को किया आगे पुलिस का कहना है कि जामिया और शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल दंगाइयों ने जानबूझकर छोड़े और वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि को अंजाम नहीं दिया। महिलाओं को आगे किया और फरवरी 2020 में उनका विरोध मुख्यरूप से जामिया में दिसंबर में हुई हिंसा के खिलाफ रखा गया।
पुलिस ने दावा किया कि 2019 का पूर्ववर्ती दंगा जब देशव्यापी आकर्षण हासिल नहीं कर सका तब कथित षड्यंत्रकारियों ने इन विरोध प्रदर्शनों को धर्मनिरपेक्ष मोर्चे के साथ जोड़ने की कोशिश की और पुलिस का सामना करते हुए एक ढाल के रूप में महिलाओं और बच्चों का सहारा लिया।
Coronavirus Live: वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत भारत से नेपाल...
ये 21 भारतवंशी होंगे बाइडेन के चाणक्य! कोर टीम में निभाएंगे अहम भूमिका
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
12वीं पास के लिए सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका, यहां कर सकते...
शिवसेना का जोरदार अटैक, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर...
PM नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, बोले-...
कांग्रेस को पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की तलाश, सामने आया इस वरिष्ठ...
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सभी को...
शाहरुख-दीपिका की फिल्म Pathan के सेट पर हुई हाथापाई, डायरेक्टर को...
दिल्लीः PPE किट पहन कर जुलरी की दुकान में घुसा चोर, उड़ाए 6 करोड़ के...