Friday, Mar 31, 2023
-->
Delhi UPPSC Exam 2019 Jamia Millia Islamia Faculty Of Dentistry Bachelor of Dental Surgery

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 19 छात्र यूपीपीएससी डेंटल सर्जन परीक्षा में हुए सफल

  • Updated on 11/5/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (Faculty Of Dentistry) से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जर (Bachelor of Dental Surgery) की डिग्री हासिल कर चुके 19 छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 में कामयाबी हासिल की है।

जब तक पक्की भर्ती नहीं तब तक काम करेंगे अतिथि शिक्षक, रिप्लेस पॉलिसी होगी लागू

वहीं सफलता हासिल करने वाले इन छात्रों में से पांच 2009 में, तीन 2010 में, छह 2011 में और पांच 2012 में जामिया के बीडीएस कोर्स (BDS Course) में शामिल हुए थे। इसमें 7 लड़कियों ने कामयाबी पाया है। यूपीपीएससी ने 17 मार्च 2019 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया और मेन एक्जाम अक्टूबर 2019 में हुए। 

comments

.
.
.
.
.