नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान पर तंज कसा है। दरअसल ज्योतिराज सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं बता दूं कि टाइगर अभी जिंदा है।
इस पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे, इंदिरा गांधी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ सिर को कैमरे में उतारता हूं।
मंत्री पद की शपथ के दौरान सिंधिया ने सीएम की तारीफ की दरअसल गुरुवार को मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया गया, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 12 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए टाइगर अभी जिंदा है। उन्होंने कहा था कि जितने भी मंत्री हो यह नंबर वन का गेम नहीं बल्कि सेवा का गेम है। सिंधिया के इस बयान के बाद, कांग्रेस के आईटी सेल की ओर से टाइगर अभी जिंदा है पर मीम्स बनाए जा रहे हैं।
कांग्रेस का सिंधिया पर लगातार हमला बता दें कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना भी साधा है और कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह को सेवा से लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो बस इस बात तकलीफ है कि कुर्सी चली गई सिंधिया के बयान के बाद कांग्रेस लगातार इन पर हमलावर है।
आम्रपाली पर CBI ने 230 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
रोड रेज मामले में सिद्धू ने पटियाला की अदालत में आत्मसमर्पण किया
चित्रा रामकृष्ण की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब
अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा, जाहिर किया...
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आयकर में छूट और दो LTC नहीं लेने का फैसला...
'गुजरात और हिमाचल में हारेगी कांग्रेस', PK ने भविष्यवाणी कर 'चिंतन...
ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन उमड़ा नमाजियों का हुजूम, मौलवी ने की...
Weather Forecast: गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली में तीन दिन आंधी बारिश...
मोदी सरकार की 8वीं वर्षगांठ से पहले बोले PM- संतुलित विकास और गरीबों...
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे SC से सरेंडर के लिए...