Tuesday, Oct 03, 2023
-->
DM''s instructions to schools, pass on the benefits of closed schools to parents

स्कूलों को डीएम की हिदायत, बंद स्कूलों से मिल रहे लाभ को पेरेंट्स तक पहुंचाएं

  • Updated on 9/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वीरवार को जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक ली। इस बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी, नामित सदस्य, दो निजी स्कूलों के प्रतिनिधि व अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासन के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक विद्यालयों में भौतिक रूप से ऑफलाइन परीक्षा नहीं की जा रही है। तब तक परीक्षा शुल्क छात्रों से न लिया जाए। इसी तरह जब तक कि खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं। उसका फायदा पैकेज के रूप में अभिभावकों को देने पर विचार करें और अगली डीएफआरसी की बैठक में इसके अनुपालन की स्थिति से अवगत कराएं।

पेरेंट्स एसोसिएशन निकालेगी शिक्षा क्रांति सत्याग्रह पदयात्रा
वहीं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 2 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी पार्क से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तक शिक्षा क्रान्ति सत्याग्रह पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पद यात्रा का उद्देश्य निजी स्कूलो की मनमानी लूट पर रोक , प्रदेश के सरकारी विद्यालयो को विश्व स्तरीय बनाने एवम  शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण पर केंद्र एवम प्रदेश सरकार का आकर्षित करना है। शिक्षा क्रान्ति यात्रा गांधी पार्क से शरू होकर घण्टाघर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया जाएगा। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने जिले के सभी समाजिक एवम राजनीतिक संगठनों , आरडब्लूए, बुद्धिजीवियों से एक अभिभावक के रूप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है। 
 

comments

.
.
.
.
.