Sunday, Sep 24, 2023
-->
fans praises rajkumar Rao for not revilinge donation amount

coronavirus: राजकुमार राव की हो रही है जमकर तारीफ, एक्टर ने नहीं बताई दान की धनराशि

  • Updated on 3/30/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए मजबूरन पीएम मोदी (Pm Modi) को 21 दिनों के लॉकडाउन (lockdown) का एलान करना पड़ा। जिसके बाद देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है।

CoronaVirus से इटली में हालात बेकाबू, अब तक 10,000 से ज्यादा मरे

इन सितारों ने की देश की मदद
ऐसे में आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स देश की मदद के लिए आगे आए रहे हैं और कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कमल हासन (Kamal Haasan), रितिक रोशन (Hrithik Roshan), वरुण धवन (Varun dhawan), प्रभास (prabhas) जैसे कई सितारों का नाम शामिल है जिन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी तरफ से कितने-कितने पैसे दान किए हैं।

'मन की बात' में कोरोना लॉकडाउन से दिक्कतों पर पीएम मोदी ने मांगी माफी

राजकुमार ने नहीं बताई दान की धनराशि
वहीं अब इस सूची में बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव (rajkumar Rao) का भी नाम जुड़ चुका है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मैं पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड, और जोमैटो फंडिंग में दान देते हुए अपनी तरफ से मदद करना चाहता हूं। इस वक्त देश को हमारी जरूरत है और मैं चाहता हूं कि आप सभी अपनी तरफ से कुछ ना कुछ मदद करें।'

वहीं राजकुमार राव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया (social media) पर जमकर उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, बता दें कि राजकुमार राव ने दान करने का एलान तो किया लेकिन उन्होंने धनराशि का जिक्र बिल्कुल नहीं किया कि वह कितने पैसे दे रहे हैं। वहीं लोगों को राजकुमार राव की यह बात बेहद पसंद अाई, इस वजह से लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

Corona लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था का चक्र रुका, GDP में आएगी निगेटिव गिरावट!

सलमान ने भी मीडिया को बताने से किया मना
राजकुमार राव से पहले सलमान खान (Salman Khan) ने भी मीडिया को इस बात का भनक नहीं लगने दिया था कि वह चैरिटी कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि वह पब्लिसिटी के लिए चैरिटी नहीं करते।बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कई हजारों दिहाड़ी मजदूर है जो इस वक्त बेरोजगार हो चुके हैं। इन मजदूरों की मदद के लिए सलमान ने कई एसोसिएशंस से ये कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे, इसका सारा भुगतान खुद सलमान की तरफ से किया जाएगा। इसी के साथ खास बात बता दें कि सलमान ने इन सभी एसोसिएशन से यह विनती भी की है कि यह सारी जानकारी वह गलती से भी मीडिया तक ना पहुंचाएं क्योंकि सलमान पब्लिसिटी के लिए चैरिटी नहीं करते।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

comments

.
.
.
.
.