Thursday, Sep 28, 2023
-->
Female wrestler reached Supreme Court demanding submission of affidavit in sealed cover

सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला पहलवान

  • Updated on 5/3/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों ने सीलबंद कवर में हलफनामा दाखिल करने की मांग को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया ।

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी । महिला पहलवानों के वकील ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा की पीठ के सामने मसला रखा और कहा कि वे न्यायालय के सामने सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की अनुमति चाहते हैं ।

मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी । उन्होंने कहा कि हलफनामे की प्रति सोलिसिटर जनरल को देने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन यह सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये । पीठ ने इसकी अनुमति दे दी और अग्रिम प्रति सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता को दी जायेगी ।

मेहता ने पीठ से कहा कि मामले की जांच जारी है तो याचिकाकर्ताओं को यह सामग्री जांच अधिकारी को भी देनी चाहिये । मेहता ने इसकी अनुमति मांगी जो न्यायालय ने दे दी । 

comments

.
.
.
.
.