Monday, Oct 02, 2023
-->
Flowers spread the colors of Holi in New Delhi

फूलों ने बिखेरे नई दिल्ली में होली के रंग

  • Updated on 3/15/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। कहीं लाल और सफेद, तो कहीं पीले और नारंगी सहित बैंगनी व गुलाबी रंगों के फूलों का जादू आजकल पूरे लुटियन जोन में देखने को मिल रहा है। फागुन के महीने में ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति ने भी चहुंओर अपने रंगों से होली खेलना शुरू कर दिया हो। वातावरण में फैली रंगीन फूलों की खुशबू किसी को भी मदमस्त कर देने के लिए काफी है। ऐसा लगता है कि जैसे फूल अपने रंगों से नई दिल्ली में होली की खुशी को दोगुना करने में लगे हुए हैं।
ईद ए गुलाबी से जब रंगीन हो जाता था जहाज महल

बेहद खूबसूरत लग रहा है मंडी हाऊस गोल चक्कर
मालूम हो कि इस समय फूलों का यौवन अपने खुमार पर है। खासकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए प्यूटिनिया और पैंसी सहित अन्य कई मौसमी फूल नई दिल्ली इलाके के गोल चक्करों, पार्कों सहित विभिन्न इलाकों की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। इस बार मंडी हाऊस का लुक बिल्कुल नया-नया सा लग रहा है। बैंगनी, पीले व लाल रंग के फूलों ने होली के त्योहार के उत्साह को ओर भी बढ़ा दिया है। ऐसा ही लुक प्रेसिडेंट हाऊस के सामने भी देखने को मिल रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर एनडीएमसी के डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर एस. चिल्लैया ने कहा कि हमने बैंगनी के साथ सफेद, लाल के साथ पीले, लाल के साथ सफेद व कई जगहों पर रंग-बिरंगे फूल लगाए हैं। जो मार्च के महीने में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। अभी अप्रैल तक लोगों को नई दिल्ली में फूलों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। लोग जब फूलों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि पूरे उद्यान विभाग की मेहनत सफल हो गई है। 

comments

.
.
.
.
.