Sunday, Dec 10, 2023
-->
gfdgfdgfdgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfdggdfgdfgfdgfdgfd

आर्थिक तंगी और कर्ज चुकाने के लिए किया दोस्त का अपहरण, मांगी फिरौती, कर दिया कत्ल, एक गिरफ्तार, दूसर

  • Updated on 9/26/2023


आर्थिक तंगी और कर्ज चुकाने के लिए किया दोस्त का अपहरण, मांगी फिरौती, कर दिया कत्ल, एक गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (नवोदय टाइम्स): आर्थिक तंगी और कर्जा चुकाने के लिए दो युवक ने अपने दोस्त का अपहरण कर चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मामला करावलनगर इलाके का है जहां दोस्त की हत्या कर शव को गाजियाबाद स्थित बेहटा-हाजीपुर रेलवे लाइन के नजदीक झाडिय़ों में ठिकाने लगा दिया गया। अगले दिन परिवार से दो लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस में शिकायत की गई तो मामले का खुलासा हुआ। मृतक नितिन है। पुलिस ने इसकी हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी व इसके दोस्त सचिन कुमार को गंगा नगर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दूसरे आरोपी अरुण की तलाश में है। टीमें बनाकर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने सोमवार को सचिन की निशानदेही पर नितिन का शव बरामद कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। 
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार को नितिन के शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिवार के हवाले कर दिया। आरोपी सचिन को जांच के बाद उसे एक रिश्तेदार के यहां से गंगा नगर राजस्थान से दबोच लिया। सचिन ने बताया कि उसने अरुण के साथ मिलकर नितिन की उसी दिन गाजियाबाद, बेहटा-हाजीपुर रेलवे लाइन के पास शराब पिलाकर हत्या कर दी। बाद में शव को वहीं झाडिय़ों में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया। अब अरुण की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी सचिन से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

हत्याकांड में तीन लडक़े शामिल होने का बहन ने लगाया आरोप... 
नितिन की बहन ने हत्याकांड में तीन लडक़े के शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस उसके आधार पर मामले की जांच कर रही है। नितिन अपने परिवार के साथ कर्दम फॉर्म, जौहरीपुर, करावल नगर में रहता था। इसके परिवार में बहन गीता चौधरी व अन्य सदस्य हैं। नितिन शाहदरा स्थित कपड़े की दुकान पर काम करता था। दुकान की छुट्टी वाले दिन शाम को तीन लडक़े उसे घर से बुलाकर ले गए।
रातभर जब नितिन घर नहीं पहुंचा तो बहन गीता उसे कॉल करती रही। व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। अगले दिन 20 सितंबर को सुबह नितिन के ही मोबाइल से व्हाट्सएप पर मैसेज मिला। उसमें लिखा किया कि नितिन को उन्होंने अगवा कर लिया है। नितिन को छोडऩे के बदले आरोपियों ने दो लाख की डिमांड की।

परिवार को आरोपियों ने पुलिस में शिकायत देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी...
पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की बात की गई। गीता ने मामले की सूचना करावल नगर थाना पुलिस को दी। फौरन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। गीता से पूछताछ के बाद पुलिस ने सचिन के कुछ दोस्तों की लिस्ट बनाई। जांच में पता चला कि उसका दोस्त सचिन अपने घर से पत्नी व बच्चों के साथ फरार है।


फिरौती की रकम मिलने पर कर्ज उतारने की बनाई थी योजना....
जांच में पता चला कि सचिन ने कुछ समय पहले एक बाइक खरीदी थी, लेकिन वह किश्तें चुकाने में असमर्थ था। जिसके चलते हाल ही में अपनी बाइक 40 हजार रुपये में गिरवी रख दी थी। अपनी बेटी के जन्म के बाद वह काफी आर्थिक तंगी झेल रहा था। इसी से निजात पाने के लिए उसने करीब 15 दिन पहले उसने और अरुण ने नितिन का अपहरण कर दो लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना बनाई। नितिन के नाम करावल नगर में एक मकान था। इन्हें लगा कि उनका परिवार आसानी से फिरौती की रकम दे देगा। वह पैसे आपस में बांट लेंगे।


आर्थिक तंगी के चलते 5 साल पुराने दोस्त ने कर दी हत्या...
सचिन करावल नगर में एक दुकान पर काम करता है। साल 2018 में उसकी नितिन से दोस्ती हुई थी। सचिन की 2021 में शादी हुई और उसके यहां एक बेटी भी हुई है। सचिन ने कुछ सालों पहले बाइक खरीदी थी। सचिन के यहां बेटी हुई तो उसे रुपयों की जरूरत हुई। उसने बाइक को गिरवी रखकर 40 हजार कर्जा ले लिया। मूलरूप से गांव लभारी, बदायूं, यूपी निवासी अरुण के भाई की शादी में सचिन ने मदद की थी। अरुण तभी से उसका दोस्त था। सचिन को रुपयों की दिक्कत हुई तो उसने अरुण से बात की। 


शराब पिलाने के बहाने नितिन को ले गए थे साथ...
दरअसल नितिन के नाम पर उसका अपना मकान था। दोनों को पता था कि परिवार उनकी मांगों को पूरा कर लेता। योजना के तहत नितिन की छुट्टी वाले दिन उसे शराब पिलाने के बहाने दोनों गाजियाबाद बेहटा-हाजीपुर ले गए। वहां रेलवे ट्रैक के पास बिठाकर उसे शराब पिलाई गई। बाद में सूनसान जगह देखकर नितिन की चाकू के कई वारकर हत्या कर दी गई। शव को वहीं पर ठिकाने लगाने के बाद दोनों वापस दिल्ली आ गए। अगले दिन सचिन ने नितिन के मोबाइल से ही व्हाट्सएप पर मैसेज कर दो लाख की फिरौती मांगी। अब पुलिस दूसरे मुख्य आरोपी अरुण की तलाश कर रही है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

comments

.
.
.
.
.