Thursday, Mar 30, 2023
-->
governor-baby-rani-maurya-will-be-visit-to-baba-kedarnath

बाबा के दर्शन को केदारनाथ आएंगी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

  • Updated on 10/17/2018

रुद्रप्रयाग/ब्यूरो। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के स्वागत की तैयारियां जिला प्रशासन जोर-शोर से कर रहा है। राज्यपाल देहरादून से हेलोकॉप्टर के जरिए बाबा केदार के धाम पहुंचेंगी, बाबा के दर्शन के बाद वह रुद्रप्रयाग पहुंचेंगी। इन दिनों केदारनाथ में भारी ओलावृष्टि हो रही है।

जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, परिवहन विभाग को ए.टी.वी. वाहन फिटनेस सहित वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट, पूर्ति विभाग को रीफिलिंग के लिए ईंधन की व्यवस्था व सैम्पलिंग करने, पुलिस को सुरक्षा बल, जीएमवीएन व बीकेटीसी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

निकाय चुनाव की तपन से पहाड़ों में गर्माया राजनीतिक माहौल

प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त ने बताया कि उत्तराखंड की राज्यपाल 18 अक्तूबर को प्रातः जीटीसी हैलीपेड से प्रस्थान करेंगी। इसके बाद केदारनाथ धाम पहुंचकर 07ः50 से 08ः55 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद राज्यपाल केदारनाथ हैलीपेड से प्रस्थान कर प्रातः रुद्रप्रयाग पहुंचेेंगी। 19 अक्टूबर को प्रातः गुलाबराय मैदान से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.