Saturday, Mar 25, 2023
-->
Gujarat results: Our alternative style didn''t work, AAP came up with a new idea: Khurshid

गुजरात नतीजे: हमारी वैकल्पिक शैली कारगर साबित नहीं हुई, AAP ने नया विचार पेश किया- खुर्शीद

  • Updated on 12/12/2022

नई दिल्ली/एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की ‘वैकल्पिक शैली और पद्धति' कारगर साबित नहीं हुई, जहां आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘अनूठा और नया विचार' पेश किया तथा मल्लिकार्जुन खरगे नीत दल की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे ने पार्टी को एक नया उद्देश्य दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर कर दिया है। खुर्शीद ने ‘पीटीआई' से कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम इसे (हिमाचल प्रदेश को) एक मॉडल राज्य बनाएंगे। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में महज 17 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 40 सीट हासिल की है।

गुजरात चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) चुनाव से पहले से ही कठिनाई का सामना कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में हमारी राजनीति पिछले चुनाव से पहले के घटनाक्रमों पर काफी हद तक निर्भर थी...जैसे कि पाटीदार आंदोलन...और हमने इस तरह की चीजों के साथ-साथ वह सबकुछ हासिल करने की व्यापक स्तर पर कोशिश की, जो पूर्व में हमारे पास नहीं थी। लेकिन दुर्भाग्य से वे स्थिर नहीं रखी जा सकीं और एक बार फिर चीजें हमारे हाथ से निकल गईं।'' खुर्शीद ने कहा, ‘‘एक तरह से, हमारी मध्यम अवधि की और दीर्घकालीन योजना इसके चलते कुछ अव्यवस्थित हो गई। हमने एक वैकल्पिक शैली, वैकल्पिक पद्धति को एक साथ लाने की कोशिश की, लेकिन यह कारगर नहीं हुई।''

यह पूछे जाने पर कि गुजरात चुनाव के नतीजों से कांग्रेस को क्या सीखने की जरूरत है, इसपर उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है, प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि क्या करने की जरूरत है। जो कुछ भी करने की जरूरत है, उसे हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को नेतृत्व के साथ सहयोग करना चाहिए। वास्तविक या आभासी (वर्चुअल) संपर्क वक्त की जरूरत है। हम वास्तविक संपर्क चाहते हैं और हम यथाशीघ्र वास्तविक संपर्क हासिल करने की कोशिश करेंगे।'' उनके मुताबिक, गुजरात चुनाव में आप की मौजूदगी ने कांग्रेस के लिए समस्या पैदा कर दी।

खुर्शीद ने कहा, ‘‘यदि आप महज यह हिसाब लगाएं कि हमने कितना अधिक खोया है और कितना अधिक उन्हें फायदा हुआ है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से एक अनूठा, नया विचार पेश किया और इसलिए जो (कांग्रेस) थोड़ी कमजोर पार्टी थी, उसे नुकसान हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी उन स्थानों पर हमारे वोट में सेंध लगाने की कोशिश करती है, जहां-जहां वह ऐसा कर सकती है। आपलोग यह पद्धति उन राज्यों में देख सकते हैं, जहां उसने (आप ने) चुनाव लड़े हैं।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जहां कांगेस की गैर मौजूदगी में भाजपा ज्यादा प्रभावशाली पार्टी है, आप वहां नहीं जाती है। इसतरह, यह अपनी कहानी खुद बयां करती है, क्या ऐसा नहीं है?'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी कमियों पर गौर करना चाहिये और उन्हें दूर करना चाहिये। हमें आम आदमी पार्टी की परवाह नहीं है।'' 

comments

.
.
.
.
.