नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोना संक्रमितों (Corona Patient) का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं यहां पर अधिकतर मरीज ऐसे हैं जो एसिम्प्टोमैटिक होने के कारण होम आइसोलशन (Home Isolation) में है। कुछ मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे मरीजों की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए फैसला किया है कि इन्हें अब कोविड केयर सेंटरों में भेजा जाएगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिला आयुक्तों को आदेश दिया गया है कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मजह 20 दिन में 10 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन वाले मरीज बढ़े हैं।
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3800 से ज्यादा केस, 37 की मौत
दिल्ली में 1900 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए वैकल्पिक प्लान तैयार किया जाए। इसमें कंटेनमेंट जोन के लिए भी कोई नई रणनीति तैयार करने को कहा गया था। इसके बाद से अब कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1937 है
दिल्ली: नवंबर से डीटीसी, क्लस्टर की सभी बसों में होगी ई-टिकटिंग
होम आइसोलेशन में 18464 कोरोना मरीज इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड्स की कुल संख्या 15804 है। जिसमें से 7051 बेड्स भरे हुए हैं और 8753 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 1906 भरे हैं और 4611* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 601 बेड्स हैं जिनमें से 386 भरें हैं और 215 खाली हैं। इसके अलावा 18464 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 3816 नए केस सामने आए। वहीं 37 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 53 हजार 075 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 31,623 है। वहीं 2,16,401 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,051 लोगों की जान जा चुकी है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...