Saturday, Jun 03, 2023
-->
iforindia event to  raise fund for needy people amir and kiran sings classical vbgunt

#iforindia : मदद के लिए आगे आए आमिर खान और किरण राव, सुरों को दी अपनी आवाज

  • Updated on 5/4/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कोरोना के कारण बीमारों की जान बचाने के लिए धरती के भगवान डॉक्टर जी-जान से जुटे हुए हैं। मगर कोरोना के कारण बेरोजगार लोगों की मदद के लिए देश के फिल्मी सितारे एक मंच पर ऑन लाइन दिखाई दिए। एक बार फिर सभी अपने-अपने घरों पर थे। मगर GiveIndia Covid-19 के लिए धन जुटाने के लिए सभी सितारे एक मंच पर दिखाई दिए।

सफल रहा I for India कॉन्सर्ट, निक जोनस सहित इन हॉलीवुड सेलेब्स ने भी हमारे देश की मदद

राहत कोष में पैसा जुटाने के लिए जुटे सितारे
85 भारतीय और वैश्विक सितारे एक फंडरेज़र कॉन्सर्ट में राहत कोष के लिए धन जुटाने हेतु एक ही मंच पर नज़र आये थे जिसे 3 मई, 2020 को लाइव आयोजित किया गया था। आमिर खान और किरण राव ने वर्चुअल दर्शकों के लिए उम्मीद की क्लासिक धुनों को गाकर इस परोपकारी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। दर्शकों के साथ आशा के हार्दिक संदेशों को साझा करते हुए आमिर और किरण ने लाइव में सभी से फंडरेज़र में योगदान करने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऋषि-नीतू कपूर के रिसेप्शन का कार्ड, देखें तस्वीर

आमिर और किरण ने गुनगुनाया आ चल के तुझे मै ले के चलूं
इस इवेंट में आमिर और किरण ने किशोर कुमार के गीत 'आ चल के तुझे’ और अनेरी से राज कपूर के गीत 'किसी की मुस्कुराहटों' को बेहद खूबसूरती के साथ गुनगुनाया था। लोगों से रूबरू आमिर खान ने यह भी कहा कि हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और जरुरतमंदों की मदद करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी साझा किया है कि लोगों को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। वहीं किरण राव ने इस दौर में सभी लोगों के एक साथ एक मंच पर आने की गुजारिश की।

सबसे बड़े फंडरेजर कॉन्सर्ट 'I for India' में शामिल हुए शाहरुख, गुनगुनाया 'सब सही हो जाएगा' गाना!

फेसबुक लाइव पर मदद की पुकार
आई फॉर इंडिया एक हम टू होम फंडराइज़र कॉन्सर्ट था जिसे रविवार 3 मई 2020 को शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव किया गया था। कॉन्सर्ट एक नो-स्पॉन्सर इवेंट था। सिर्फ डोनर्स एप्रोच जहां फंडराइज़र कॉन्सर्ट से 100% आय इंडिया कोविड रिस्पॉन्स फंड में जुटे ऑन-ग्राउंड राहत प्रयास के समर्थन में इस्तेमाल किया गया है।

क्या सच में नहीं रहा रावण? अरविंद त्रिवेदी के भतीजे ने किया यह Tweet

एंटरटेनमें, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इस प्रोग्राम में तीन उद्देश्य रखे। घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करना, फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लोगों की मदद करना और बेरोजगार हुए लोगों के लिए पैसा जुटाना। इस संगीत कार्यक्रम में दुनिया भर के मनोरंजनकर्ताओं की परफॉर्मेंस और व्यक्तिगत संदेशों को शामिल किया गया। इस वक़्त जब देश को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में आमिर खान जैसे व्यक्तित्वों के इन प्रयासों ने कई अन्य लोगों को प्रेरित किया है।

रितिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर, 'I for India' में बजाया पियानो और गाया गाना!

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद में अपना हाथ आगे बढ़ाया है। आमिर और किरण ने फंड जुटाने के लिए एक सराहनीय पहल की है।

comments

.
.
.
.
.