नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नाबालिगों द्वारा किए जा रहे राजधानी में अपराध के आंकड़े प्रत्येक वर्ष बढ़ते जा रहे हैं। हाल के दिनों में नाबालिग पैसों के लिए हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चोरी, लूट समेत कई अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ये घटनाएं दिल्ली में अपराध जगत की बदली हुई तस्वीर दिखाती हैं। यहां नाबालिगों से ऐसे-ऐसे गुनाहों को अंजाम दिलवाया जा रहा है, जिसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते। दिल्ली में सालों से चल रहे गैंगवार में अब इन नाबालिगों को मोहरा बनाया जा रहा है।
एक-दूसरे को खत्म करने के लिए ऐसे लड़कों के हाथ में हथियार थमाए जा रहे हैं, जिन्हें ये तक नहीं पता कि गुनाह को अंजाम देने के बाद उनका क्या होगा? गैंगस्टर नाबालिगों से हत्या जैसी संगीन वारदात करवाकर अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। यदि वे पकड़े जाते हैं तो कानून में नाबालिगों के खिलाफ बहुत कम सजा का प्रावधान होने से उन्हें चंद महीने में जमानत मिल जाती है। बाल सुधार गृह में भी उनके साथ कैदी जैसा व्यवहार नहीं किया जाता है। बेहद लचीला कानून होने का हवाला देते हुए गैंगस्टर नाबालिगों का ब्रेन वॉश कर अपने गैंग में शामिल कर लेते हैं। यमुना पार, बाहरी और दिल्ली में रहने वाले 60 से अधिक नाबालिग टिल्लू व गोगी, नासिर और छेनू पहलवान गैंग में शामिल हैं।
गैंग में 60 से अधिक नाबालिग एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले कई साल से देखा जा रहा है कि बड़े गैंगस्टर 15-17 साल के नाबालिगों को गैंग में शामिल कर उनसे बड़ी वारदात करवा रहें हैं। गरीब परिवार के अनपढ़ नाबालिगों को ढूंढ़कर गैंगस्टर पहले तो उन्हें बड़े होटलों में अच्छा खाना खिला, महंगी कारों में बैठाकर कई दिनों तक घुमाते हैं। उन्हें जेब व घर खर्च के लिए हजारों रुपये देते हैं। उन्हें अच्छी शराब पिलाते हैं। बुरी लत लग जाने पर यह कहकर ब्रेन वॉश करते हैं कि नाबालिगों को पुलिस नहीं पकड़ सकती है।
वारदात के बाद भाग जाने पर पुलिस उनके बारे में पता नहीं लगा सकती है। अगर पकड़े भी जाते हैं तो बाल सुधार गृह में रखा जाएगा। वहां कैदियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाता है। चंद महीने में जमानत पर छोड़ दिया जाता है। इसके बाद वे गैंगस्टरों के झांसे में आकर वारदात के लिए तैयार हो जाते हैं। वे यह भी भूल जाते हैं कि उनके माता-पिता उन्हें सभ्य नागरिक बनाना चाहते थे और वे अपराध की किस काल कोठरी में पहुंच गए। फिलहाल नाबालिगों को लेकर देश के कमजोर कानून का फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं और नशे के आदी मासूम उनके हाथों में खेलने को मजबूर हैं।
इन वारदातों को दिया अंजाम
Cong-शिवसेना में बढ़ते मतभेद पर मायावती का वार, कहा- सामने आया दोहरा...
CAA पर लगा भाजपा को झटका, असम में सहयोगी दल AGP ने किया विरोध
मालीवाल का अनशन खत्म! गंभीर हालत को देख डॉक्टर्स ने जबरन चढ़ाया...
नागरिकता कानून में संशोधन कर सकते हैं अमित शाह! झारखंड रैली में दिए...
आज से लागू नहीं होगा Fastag, NHAI के आग्रह पर परिवहन मंत्रालय ने 1...
आज झारखंड के दुमका से गरजेंगे PM मोदी, सोमवार को होगा चौथे चरण का...
निर्भया के दोषियों को फांसी देने का काम मुझे दिया जाए- अंतर्राष्ट्रीय...
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
CAA के खिलाफ जामिया के छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, मीडियाकर्मियों...
विदेशों में भी उठने लगी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आवाज, लंदन में...